Monday, May 20, 2024
HomeCrimeIED Blast : छत्तीसगढ़ में प्रेशर आईईडी विस्फोट में 18 वर्षीय युवक...
HomeCrimeIED Blast : छत्तीसगढ़ में प्रेशर आईईडी विस्फोट में 18 वर्षीय युवक...

IED Blast : छत्तीसगढ़ में प्रेशर आईईडी विस्फोट में 18 वर्षीय युवक की मौत

India News CG, IED Blast :आईईडी नक्सलियों द्वारा प्लान्ट की गई थी

India News CG (इंडिया न्यूज), IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, 20 अप्रैल को 18 वर्षीय युवक की प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई। यह आईईडी नक्सलियों द्वारा प्लान्ट की गई थी।

गलती से आईईडी पर पड़ा पैर

यह हादसा शनिवार, 20 अप्रैल को हुआ था, जब 18 वर्षीय युवक गड़िया, पास के जंगलों में गया था, तभी उसका पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पर पैर पड़ गया और युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के पास मुतवेंडी गांव के जंगलों में घटी थी, लेकिन पुलिस को इसकी सुचना सोमवार को दी गई।

स्थानीय लोग अक्सर आईईडी विस्फोट के शिकार होते है

पीड़ित मुतवेंडी गाँव का निवासी था। दरअसल क्षेत्र में नक्सली अक्सर सुरक्षारकर्मियों के लिए आईईडी विस्फोटक बिछा कर रखते है, ताकि जब भी कोई सुरक्षाकर्मी पेट्रोलिंग करे, तो उस दौरान वह हादसे का शिकार हो जाए। लेकिन नक्सलियों के लगाई गए आईईडी विस्फोटकों की चपेट में, अक्सर स्थानीय लोग आ जाते है, और अपनी जान गवां बैठते है।

Also Read-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular