Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढRoad Accident: छत्तीसगढ़ में 45 लोगों से भरी बस पलटी, 8 की...
Homeछत्तीसगढRoad Accident: छत्तीसगढ़ में 45 लोगों से भरी बस पलटी, 8 की...

Road Accident: छत्तीसगढ़ में 45 लोगों से भरी बस पलटी, 8 की हालत गंभीर

India News CG (इंडिया न्यूज़), Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सिमगा शिवनाथ नदी के पास 45 लोगों को ले जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जब ये हादसा हुआ तो बस में 45 लोग सवार थे। सभी घायलों को सिमगा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस दौरान शुरुआती इलाज के बाद 8 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री ग्राम मटका से ग्राम कामता छुट्टी कार्यक्रम में जा रहे थे। घटना बेमेतरा थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी के पास की है।

बेमेतरा से सिमगा जा रही बस गाय को बचाने के चक्कर में शिवनाथ नदी के पुल के नीचे गिरकर पलट गई, जिससे बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए, इनमें से 8 की हालत गंभीर है, उन्हें रेफर कर दिया गया है।

108 की मदद से अस्पताल भेजा गया

घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस चंद्र देव वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जिस समय बस अनियंत्रित होकर पलटी, उस समय बाइक पर कुछ युवक सवार थे। उन्होंने तुरंत घायलों को बस से निकालने में मदद की। पुल के पास सूखी जगह पर गिरी बस अगर दुर्घटनाग्रस्त बस नदी के पानी में गिरती तो बड़ी घटना होने की आशंका थी, क्योंकि नदी पानी से लबालब भरी हुई है।

जन्मदिन समारोह में जा रहे थे शामिल होने

बागेश्वर ध्रुव अपने परिवार के साथ बेमेतरा जिले के ग्राम मटका से बस नम्बर CG 07 E 1491 में सवार होकर सिमगा ब्लॉक के ग्राम कामता स्थित कलीराम ध्रुव के यहां जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बस में लगभग 45 लोग सवार थे, जिसमें उर्मीला सेन, फसिया बाई ध्रुव, शिवानी ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव, मनटोरा, कल्याणी साहू को सिर में गंभीर चोट लगी, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

Read More:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular