India News CG ( इंडिया न्यूज ), Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल रहा है। रविवार को बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाल के जिलों में बारिश का हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है की समुद्र से आने वाली हवाओं में नमी है जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम मिजाज बदल रहा है। 24 घंटे तक मौसम कुछ इसी तरह से बना रहे गा। इसके बाद दिन का पारा 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है। शनिवार को छत्तीसगढ़ के सभी जिलो का तापमान 33 से 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया था, जबकि रायपुर और बिलासपुर का तापमान बाकि जिलो से कम रहा।
यह भी पढ़े-
मौसम विभाग की माने तो बस्तर संभाग के आस-पास के जिलो में आने वाले दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, जबकि सुकमा जिले में रविवार को तेज बारिश हुई। गपाल 50.6, छिंदगढ़ 90.2, गादीरास 32.7, सुकमा 120.3 और कोंटा में 29.8 एमएम बारिश हुई है.
गायत्री वीणा कहना है की इस बार जिस तरह से मौसम का मिजाज लगा रहा है की गर्मी बिना लू के ही गुजर जायेगी। नौतपा के एक सप्ताह पहले राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बदली-बारिश की स्थिति बन रही है। इस दौरान तापमान में वृध्दि के कोई असार नही होते है अगर तापमान में वृध्दि नही होगी तो लू भी चलने की संभावना नही ही रहेगी। इस बार प्रदेश में बारिश सामान्य से 6 प्रतिशत अधिक रहेगी. पिछले साल बारिश सामान्य से 6 फीसदी कम रही थी।
यह भी पढ़े-