India News CG (इंडिया न्यूज़),ISRO Report: ISRO के हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने वर्षीय रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार उनका कहना है, “बीते कुछ सालों में कंस्ट्रक्शन एरिया इतना बढ़ गया है, की भारत एक कॉन्क्रीट के जंगल में बदलता जा रहा है”। भारत के कंस्ट्रक्शन एरिया में 2005 से 2023 के बीच 25 लाख हेक्टर की बढ़ोतरी हुई है। खेत और जंगलों को काटकर शहर और बुनियादी ढांचे तैयार कर दिए गए है।
NRSC ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार भारत के भूमि उपयोग और भूमि कवर में 2005-06 से लेकर 2022-23 के बीच करीब 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान 35 फीसदी कंस्ट्रक्शन एरिया और बढ़ गया है। पिछले 17 सालों में देश हरयाली की जगह कॉन्क्रीट के जंगल में बदल गया है। जगह- जगह पर शहरीकरण और बुनियादी ढांचे बढ़ते जा रहे है। हरे-भरे गांव भी शहरों में बदलते जा रहे है, वही खेत और जंगलों को काट कर उसपर भी कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है, या तो बड़ी-बड़ी इमारते बनाई जाती है या रोड तैयार कर दी जाती।
रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक में 109%, गुजरात में 175%, आंध्र प्रदेश में 94 %, मध्यप्रदेशन में 75% और पश्चिम बंगाल में 58 % राजमार्ग बढ़ चुके है,NRSC की रिपोर्ट के अनुसार कंस्ट्रक्शन एरिया में इमारतें, सड़कें और पार्किंग बनाई गई है। देश में लगातार विकास होते जा रहा है। जिन गाँवों में सड़क नहीं थी, कोशिश की जा रही है, की वहां पक्के मकान और सड़क बनाई जाए।
ये भी पढ़ें:-