होम / CG News: PM मोदी ने प्रदेशवासियों को दी 85,000 करोड़ की सौगात, CM विष्णुदेव साय भी रहे मौजूद

CG News: PM मोदी ने प्रदेशवासियों को दी 85,000 करोड़ की सौगात, CM विष्णुदेव साय भी रहे मौजूद

• LAST UPDATED : March 12, 2024

India News(इंडिया न्यूज) CG, CG News: आज 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में रेलवे से जुड़ी 85 हजार करोड़ रुपए की करीब 6000 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 51 गति शक्ति मल्टी-मोडल कार्गो टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे टर्मिनल परिवहन के विभिन्न तरीकों के बीच माल की निर्बाध आवाजाही को मिलेगा। देश के विभिन्न स्टेशनों के मध्य 10 नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन, 4 वंदे भारत एक्सप्रेस मार्ग का विस्तार और 2 अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

CM ने संबोधन में कही ये बात 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने रेल सेवा की बुलंदियों को छुआ है। यात्री सुविधा और सेवाओं के मामले में भारतीय रेल ने वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहन और प्रतिष्ठा पाई है। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में भारतीय रेल सेवा के लिए उदारता पूर्वक बहुत कुछ दिया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 36,968 करोड रुपए के कार्य प्रगति पर है। छत्तीसगढ़ को 2024-25 के बजट में 6896 करोड रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। छत्तीसगढ़ की जनता से आभार व्यक्त करता हूं।

प्रदेश के विकास में मील का पत्थर-उपमुख्यमंत्री

पीएम मोदी ने 85,000 करोड़ से अधिक राशि की रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के तहत बिलासपुर, उसलापुर व अकलतरा स्टेशनों में स्थापित “एक स्टेशन एक उत्पाद” स्टालों, रेल कोच रेस्टारेंट का लोकार्पण और वंदे भारत ट्रेन के मेंटेनेंस पिट लाइन का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में किया गया। आज बिलासपुर स्टेशन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा रेलवे के विकास में विभिन्न योगदान को गिनाया और आज से ही बिलासपुर से दिल्ली और कोलकाता के बीच सीधी हवाई उड़ान की शुरुआत को उपमुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के विकास में मील का पत्थर बताया।

स्टेशन पर बनेंगे 50 जनऔषधि केंद्र 

80 खंडों में 1045 रूट किमी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 2646 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशनों की डिजिटल कंट्रोलिंग भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 35 रेल कोच रेस्तरां राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा। रेल्वे स्टेशन पर 50 भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही 975 स्थानों पर सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन/भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 229 गुड्स शेड भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे

ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का राष्ट्र को समर्पण

रेलवे कारखाना, लोको शेडों, पिट लाइनों/कोचिंग डिपो; फलटण-बारामती नई लाइन एवं इलेक्ट्रिक ट्रैक्शकन प्रणाली के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास तथा दो नये खंडों ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा-सानेहवाल खंड (401 रूट किमी) और वेस्टरर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू मकरपुरा-न्यू घोलवड खंड (244 रूट किमी) एवं वेस्टडर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अहमदाबाद में स्थित ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का राष्ट्र को समर्पण करेंगे

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल 

नए विद्युतीकृत खंडों का समर्पण, पटरियों का दोहरीकरण/मल्टी-ट्रैकिंग, रेलवे गुड्स शेड, वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन/कोचिंग डिपो का विकास जैसी कई अन्य परियोजनाएं भी की जाएंगी। देशभर में फैले 1500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल राष्ट्र को समर्पित करेंगे

समारोह को लाइव दिखाया जाएगा

रेलवे लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के ऐतिहासिक सौगातो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे जिसके लेकर बड़े पैमाने पर अर्थात देशभर में 764 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समारोह को स्टेशनों पर 10,000 डिजिटल स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। 12 मार्च मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे से दुर्ग शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में भी सार्वजनिक कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

प्रातः 8:30 बजे स्थानीय कार्यक्रम शुरू होगा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रातः 9:30 बजे देशभर की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास करके अपना संबोधन करेंगे। इस समारोह के माध्यम से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल से जुड़े बढ़ई, सुनार, लोहार, धोबी, दर्जी आदि 6 लाख से अधिक विश्वकर्मा सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें : 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox