होम / Bastar The Naxal Story: एक बस्तर, जहां दिन रात नक्सलियों और जवानों में होती है जिंदगी की जंग…

Bastar The Naxal Story: एक बस्तर, जहां दिन रात नक्सलियों और जवानों में होती है जिंदगी की जंग…

• LAST UPDATED : March 10, 2024

India News(इंडिया न्यूज),Bastar The Naxal Story,Deepak Vishwakarma: प्राकृतिक संपदाओं से लबरेज़ पौने तीन करोड़ की आबादी का एक प्रदेश छत्तीसगढ़ जो आठ राज्यो की सीमाओ से घिरा है। राजधानी रायपुर के अलावा जिसकी एक और पहचान है बस्तर जिसको नक्सलगढ़ भी कहा जाता है। उस पर अब एक फ़िल्म बनी है, जो जल्द पब्लिक के सामने होगी।

नक्सलियों पर है फिल्म की स्टोरी 

अदा शर्मा स्टारर “बस्तर द नक्सल स्टोरी” उनकी गहन अनुभवों और अद्वितीय परिप्रेक्ष्य से बस्तर क्षेत्र में नक्सलवादी संगठनों की गतिविधियों को विस्तार से दर्शाती है। जो 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फ़िल्म में, उन्होंने अपने अनुभवों के माध्यम से बस्तर के जीवन, संस्कृति, और नक्सलवाद के पृष्ठभूमि को दर्शाया है। इसलिए, यह फ़िल्म सामाजिक, राजनीतिक, और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा में है। छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष्य में बस्तर या यू कहे नक्सलगढ़ जिसके नाम से ही सिरहन पैदा होने लगती है।

नक्सलवाद के खिलाफ लडेंगी मैदानी जंग

बस्तर में नक्सलवाद की गतिविधियाँ प्रमुखतः व्यापक हैं। यहाँ के कुछ क्षेत्र नक्सलवाद के प्रभाव में हैं और सुरक्षाबलों और सरकारी नक्सल प्रतिरोध बलों के बीच संघर्ष चल रहा है। इस क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक, और राजनीतिक संघर्ष के कई पहलू हैं। इस फिल्म में नक्सलवाद के खिलाफ मैदानी जंग देखने को मिलेगी। अभिनेत्री अदा शर्मा IPS अधिकारी के रूप में नजर आएंगी। नक्सलवाद के सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवाद और जवानों के बीच संघर्ष को रियल से रील पर उकेरा गया है।

कई जवानों की हुई हत्या

दीपक शर्मा की खबर के अनुसार, बस्तर में 76 शहीद सीआरपीएफ जवानों की हत्या हो चुकी है। झीरम घाटी हमला, कभी 10 जवान, कभी 4 कभी 5 और तो और जेएनयू में जवानों की मौत का जश्न सहित नक्सलवाद से जुड़ी कई किस्से ट्रेलर में दिखाई दिए। नक्सली इलाकों में ग्रामीणों के दर्द भी यह फिल्म बयां कर रही। बस्तर में हमारे जवान और लोकर पुलिस की शहादत आम सी बात हो गई है, छोटे से छोटी और बड़े से बड़ी घटना कब हो जाए आप कल्पना भी नहीं कर सकते। इस खबर को लिखते समय भी यदि कोई घटना हुई हो और हमारे जवान घायल हुए हो तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यही बस्तर है। जिस बस्तर को पर्दे पर उकेरने का प्रयास किया गया है।

कई सालों के रिसर्च के बाद बनी फिल्म 

ट्रेलर लांच के दौरान फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बताया कि 15 साल के गहन रिसर्च के बाद फिल्म की कहानी तैयार की गई है, जिसमें 2007 से 2013 तक बस्तर क्षेत्र में नक्सली खूनी संघर्ष और उनकी गतिविधियों को दिखाया गया है। फिल्म में केंद्र बिंदु छत्तीसगढ़ का बस्तर है, जानकार कहते है सलवा जुडूम नक्सलवाद को खत्म करने की अच्छी पहल थी, लेकिन उसमें भी माओवादियों ने अपना आतंक दिखाया। बस्तर में नक्सल की शुरुआत से लेकर अब तक की कहानी को फिल्म में दिखाने की कौशिश की गई है।

ये भी पढ़ें : 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox