होम / MI vs SRH: मुंबई इंडियंस को जितने के लिए बनाना होगा 201 रन

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस को जितने के लिए बनाना होगा 201 रन

• LAST UPDATED : May 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MI vs SRH: आईपीएल के 16वें सीजन के 69वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। मुकाबला मुंबई के घरेलू मौदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए है। अब मुंबई को जीत के लिए रन बनाने होंगे। हैदराबाद के लिए विव्रांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली।

मयंक अग्रवाल ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की शुरुवात शानदार रही। हैदराबाद के ओपनरस विव्रांत शर्मा और ​​​​मयंक अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी हुई। विव्रांत शर्मा ने 47 गेंदो में 69 रन बनाए, जिसमें 4 चौका और एक छक्का शामिल है। वहीं ​​​​मयंक अग्रवाल ने 46 गेंदो में 83 रन बनाए। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टीक नहीं पाया और एक के बाद एक विकेटों का पतन होता रहा।

पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन का बल्ला भी आज खामोश रहा, क्लासेन 13 गेंदो पर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स 1 रन, ऐडन मार्करम 18 रन, सनवीर सिंह 4 रन बनाए। वहीं हैरी ब्रूक अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

अकाश मधवाल को मिला 4 विकेट

वहीं अगर मुंबई की गेंदबाजी की बात करे तो अकाश मधवाल ने कमाल का प्रर्दशन किया। मधवाल ने 4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। मधवाल के अलावा किसी भी गेंदबाज का प्रर्दशन ठिक नहीं था। क्रिस जॉर्डन ने 1 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और अकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : ऋतिक शौकीन, अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ।

सनराइजर्स हैदराबाद : ऐडन मार्करम (कप्तान), ​​​​मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, विव्रांत शर्मा, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार और नितीश रेड्डी।

इम्पैक्ट प्लेयर : टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा।

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox