Indai News (इंडिया न्यूज़) MI vs CSK: आईपीएल (IPL) सीजन 16 वां का 49 वां मुकाबला दमदार टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।
चेन्नई ने इस सीजन में अपने 10 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की और 4 मुकाबलों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा हैं। बता दें कि चेन्नई और लखनऊ जायंटस के बीच लखनऊ में खेले गए मुकाबले को बारिश के कारण रद्ध कर दिया गया था। चेन्नई इस समय तलिका में 11 प्वांट के साथ तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर मुबई की टीम को अपने 9 मुकाबलों में 5 मुकाबलों में जीत मिली है। इस सीजन नें मुंबई अपने शुरूआती मुकाबलों में कमाल नहीं दिखा पाई। इसके चलते मुंबई 10 प्वांट के साथ 6वें स्थान पर रही हैं।
इस मुकाबले को जितने के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई के बल्लेबाजों को अपना शानदार प्रर्दशन दिखाना होगा। हालांकि पीछले मुकाबलें में मुंबई के बल्लेबाजों तूफानी पारी खेलते हुए पंजाब को मात दी थी। टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन के 41 गेंदों 75 रन की पारी खेली थी। वहीं सूर्य कुमार यादव में 31 गेंदों में 66 रन की पारी खेली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मथीषा पथिराना, महेश थीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), , सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अर्शद खान, कैमरून ग्रीन।