आईपीएल के 16वें सीजन का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। कोलकाता ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का करने फैसला किया था। हालांकि उनका यह फैसल शायद उनके टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहली पारी खेलते हुए चेन्नई की टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन की पारी खेली। जिसके जवाब में केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 186 रन ही बना पाई।
आज के मैच में रिंकु सिंह ने अर्धशतकयी पारी खेली है। लेकिन उनका आज का खेल उनके टीम के काम नहीं आ पाया। रिंकु सिंह ने 33 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली है। आज की जीत के साथ चेन्नई की टीम 10 अंको के साथ नंबर एक पर पहुंच गयी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ इस सीजन का सबसे अधिक रन बनाया है। आज के मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लगभग सारे बल्लेबाज फॉर्म में नजर आए। जिसमें अजिंक्य रहाणे का 29 गेंदों में 71 रन , शिवम दुबे ने का 21 गेंदों पर 50 रन और डेवोन कॉनवे का 40 गेंदों पर 56 रन का योगदान रहा।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग-11: नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजा, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास और वेंकटेश अय्यर।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।