मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में दूरी जीत हासिल की है। वहीं, इस मैच के साथ कोलकाता को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसमें कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में मुंबई पांच विकेट खोकर 14 गेंद रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
आज के मैच में मुंबई पावरप्ले के दौरान तूफानी खेली है। इम्पैक्ट प्लेयर रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने 29 गेंद पर 65 रन की ओपनिंग साझेदारी की है। इस साक्षेदारी में रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गए। वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे। सीजन में पहली बार किसी टीम का रेगुलर कप्तान इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरा था।
ईशान किशन ने आज के मैच में तूफानी पारी खेली है। उन्होंने 25 गेंद पर 58 रन बनाया है। ईशान ने रोहित के साथ 29 गेंद में 65 रन की विस्फोटक पारी खेली है। साथ ही साथ तिलक वर्मा ने 25 बॉल पर 30 और सूर्यकुमार ने 25 बॉल पर 43 रन बनाए है।