होम / अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में, नसीम शाह के 2 गेंदों पर 2 छक्कों ने भारत को किया बाहर

अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में, नसीम शाह के 2 गेंदों पर 2 छक्कों ने भारत को किया बाहर

• LAST UPDATED : September 8, 2022

Pakistan Beat Afganistan in Asia Cup: इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़: बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के सुपर-4 राउंड के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाक टीम ने अफगानिस्तान को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में भी पहुंच गया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 129 रन बनाए थे। इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवर के दूसरी गेंद पर 9 विकेट खोकर 131 रन बना लिए।

शादाब खान ने 36, इफ्तिखार अहमद ने 30 और मोहम्मद रिजवान ने 20 रन बनाए। नसीम शाह चार गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी में अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और फरीद अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा राशिद खान को भी दो विकेट मिला।

आखिरी ओवर में पल्ट गई बाजी

पाकिस्तानी टीम के फास्ट बॉलर नसीम शाह अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे। पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी ओवर 11 रनों की दरकार थी और नसीम ने पहली 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के मारकर हारी हुई बाजी पाकिस्तान की तरफ पल्ट कर रख दी। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने आखिरी ओवर डाला था।

इस जीत के साथ भारत का एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का सपना खत्म हो गया है। अब टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को सिर्फ औपचारिक मैच खेलेगा। इसी के साथ अब एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर को होगा।

पाक टीम को मिली थी बेहद खराब शुरुआत

एशिया कप 2022 में अब तक खामोश रहा कप्तान बाबर आजम का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं चल सका। इस मुकाबले में तो बाबर अपना खाता भी खोल पाए और पहले ही ओवर में फजहलहक फारूकी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उनके बाद तीसरे पर बैटिंग करने उतरे फखर जमान भी ज्यादा देर नहीं खेल पाए और 5 रन बनाकर रनआउट हो गए। टूर्नामेंट में अब तक कमाल की बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी इस बार पाक टीम को मुसीबत में छोड़कर चले गए। को का बल्ला भी अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं चला। उन्होंने 26 गेंद में 20 रन बनाए। रिजवान का विकेट राशिद खान ने लिया।

तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 33 गेंद में 30 रन की पारी खेली। वो पूरी तरह से सेट हो चुके थे और ऐसा लगा कि वो पाकिस्तान को मुकाबला जीता देंगे, लेकिन उन्हें फरीद अहमद ने इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट करा दिया।

अफगान टीम के ओपनर्स ने किया निराश

पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की तरफ से टीम के ओपनर्स हजरतुल्लाह जजई और रहमनुल्लाह गुरबाज ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज इस अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नहीं हो सके। अफगानिस्तान का पहला विकेट गुरबाज के रूप में गिरा, वो 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जजई भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और मोहम्मद हसनैन की गेंद पर बोल्ड हो कर पैवेलियन लौट गए। उन्होंने 17 गेंदों पर 21 की पारी खेली।

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके जबकि नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को 1-1 विकेट मिला। वहीं पाक टीम के स्पिनर्स मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने भी एक-एक विकेट लिया।

Read More :  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान

यह भी पढ़ें : 15 दिन से चल रहा अनियमित कर्मचारियों का आंदोलन खत्म, 3 दिन से सड़क पर बैठे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube.

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox