Ind vs Pak Asia Cup 2022: जब-जब भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच की खबर सामने आती है तो दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रशंसकों का दिल खुशी से गदगद हो जाता है। वैसे भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार सिर्फ दोनों ही देशों के फैंस को नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी ही बेसब्री से रहता है और इसीलिए जब भी 22 गज की क्रिकेट पिच पर ये दोनों टीमें भिड़ती हैं तो क्रिकेट का रोमांच अपनी चरम सीमा पर होता है। क्रिकेट फैंस को कुछ ऐसा ही नजारा आज भी देखने को मिलेगा, क्योंकि आज यानी सुपर संडे को भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के सुपर-4 में आमने-सामने होंगी। दोनों मुल्कों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।
दोनों मुल्कों के बीच कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला न खेले जाने के कारण सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट्स में ही इन दोनों देशों का महामुकाबला देखने को मिलता है। हालांकि भारत-पाक क्रिकेट मैच हमेशा से ही स्पेशल माना जाता है लेकिन लंबे समय बाद दोनों टीमों की टक्कर को लेकर लोगों के बीच क्रिकेट का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इससे पहले जब 28 अगस्त को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब दर्शकों को दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली थी। पाक टीम ने उस मुकाबले में टीम इंडिया को कड़ी चुनौती दी थी हालांकि मैच के अंत में भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को शानदार जीत दिला दी थी।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है कि भारत के जबरदस्त हरफनमौला खिलाडी रवींद्र जडेजा चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं। हालांकि टीम इंडिया को जडेजा की कमी न खले इसलिए उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी की रणनीति बनाकर जडेजा ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी क्योंकि तब ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था।
भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था लेकिन उस मैच में हमने देखा था की पाक टीम ने अंत तक टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी थी। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने अपने अगले मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए हांगकांग को एक तरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी। पाक टीम ने हांगकांग को केवल 38 रनों पर ही समेट दिया था और मैच में 155 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की थी। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ भी कमाल की गेंदबाजी की थी और हांगकांग के बल्लेबाजों की तो पाक गेंदबाजों ने पूरी तरह से धज्जियां उड़ा दी थी। इसलिए भारतीय टीम के टॉप-आर्डर को एक बार फिर से पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण से सम्भल कर रहना होगा।
रवींद्र जडेजा के बाहर होने से टीम इंडिया की मुश्किल अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अब टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान की तबीयत भी खराब होने की खबर सामने आ रही है। इस खबर ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की चिंता और भी बढ़ा है। आवेश के बारे में जानकारी हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने कहा, ‘‘आवेश खान थोड़े अस्वस्थ हैं और उम्मीद है कि हम उन्हें टूर्नामेंट के बाद के मैचों में इस्तेमाल कर पाएंगे।”
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली/मोहम्मद हसनैन।
Read More : कबीरधाम में हुई समान्य से दुगनी वर्षा, मानसून जाने से 2 माह पहले कोटा पूरा
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 397 कंपनियों को बंद करने का नोटिस जारी, ये रही वजह
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube