इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : IND vs HK Asia Cup 2022 : एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देने के बाद टीम इंडिया आज टूनार्मेंट में अपना दूसरा मैच हांगकांग के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारतीय टीम ने पिछले मैच में पाक टीम को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का शानदार तरीके से बदला लिया था। एशिया कप 2022 में क्रिकेट प्रेमी आये दिन एक से बढ़कर एक शानदार मुकाबलों का लुत्फ उठा रहे हैं। टूर्नामेंट में जहाँ एक तरफ अफगानिस्तान की टीम ने अपने दमदार खेल से श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराकर सुपर-4 में एंट्री कर ली है, तो वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा था।
भारत और हांगकांग की टीमें आज एशिया कप में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें सबसे पहले साल 2008 में पाकिस्तान में हुए एशिया कप में टकराई थीं। लेकिन तब एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था जबकि इस बार दोनों टीमें टी-20 प्रारूप में आमने-सामने होंगी। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 374 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। भारत की तरफ से उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने शानदार शतक जमाए थे। धोनी ने नॉट-आउट 109 जबकि रैना ने 101 रनों की पारी खेली थी। जवाब में हांगकांग की टीम सिर्फ 118 रनों पर ही सिमट गई थी और भारतीय टीम ने इस मैच में 256 की शानदार जीत हासिल की थी।
2008 के बाद भारत और हांगकांग के बीच दूसरी भिंड़त यूएई में हुए एशिया कप 2018 के दौरान हुई। तब दोनोें टीमें ग्रुप-ए के मैच में खेलने उतरी थीं। यह मुकाबला भी 50-50 ओवर का खेला गया था। इस मैच में भी भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और इस बार भारत की ओर से शिखर धवन ने कमाल की बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगाई थी। धवन ने 127 रनों की पारी खेली थी जिसकी मदद से टीम इंडिया ने हांगकांग को 285 रनों का टारगेट दिया था।
हालांकि इस बार हांगकांग ने भारत को कड़ी टक्कर दी और टीम के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 174 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को खतरे में डाल दिया था। लेकिन अंत में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबले को 26 रनों से अपने नाम कर लिया था। हांगकांग ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 259 रन बनाए थे।
वहीं अगर आज होने वाले मुकाबले की बात करें तो आज भी दर्शकों को दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हांगकांग की टीम इस टूर्नामेंट में जबरदस्त तैयारी के साथ पहुंची है। टीम ने एशिया कप के क्वॉलिफायर्स में बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपने तीनों मैचों में विरोधी टीमों को हराकर मुख्य दौर तक पहुंची है। ऐसे भारतीय टीम हांगकांग को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती। भारत और हांगकांग के बीच मैच आज शाम 7:30 बजे से दुबई के उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था।
आज के मैच में दोनों टीमों के लिए टॉस की भूमिका बेहद अहम होगी। मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। क्योंकि अब तक इस टूर्नामेंट में हमने देखा है कि जो भी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी है, जीत का सहरा उसी के सिर सजा है। भारत-पाकिस्तान मैच में भी यह बात सामने आई थी कि टॉस हारते ही पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने हार मान ली थी उनकी शारीरिक भाषा भी कुछ खास नहीं लग रही थी। लेकिन क्रिकेट प्रेमी उम्मीद करेंगे कि आज होने वाले मैच में ऐसा ना हो और दोनों ही टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिले।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
हांगकांग- निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारुन अरशद, एहसास खान, मोहम्मद गजनाफर, आयुष शुक्ला
Read More : रायपुर की सड़को पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न, युवाओ की भीड़ देख बुलानी पड़ी फ़ोर्स
यह भी पढ़े : बिलासपुर में कोरोना के दो साल बाद सुजीत बना रहे गणपति बप्पा की मुर्तिया