इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Ind vs Pak Asia cup 2022 : टीम इंडिया ने रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत इस रोमांचक मैच को जीतने में कामयाब रहा। हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए पाक टीम के तीन विकेट चटकाए और पाकिस्तान को 147 रन पर ऑल आउट करने में भारत की तरफ से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी के दौरान जब टीम हार की तरफ जा रही थी तब उन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर न केवल टीम को संभाला बल्कि अंतिम ओवर में छक्का लगाकर टीम इंडिया को शानदार जीत भी दिलाई।
भले ही भारत ने मैच जरूर जीत लिया लेकिन इस मैच में भारतीय टीम की कुछ कमियां भी साफ नजर आईं। इन कमियों में से एक मुख्य कमी टीम के टॉप-ऑर्डर का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। मैच में रोहित,कोहली और राहुल जैसे स्टार बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और इसीलिए पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गवास्कर ने इन स्टार खिलाडियों की खराब परफॉरमेंस को बेहद गंभीरता से देखते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई है। गवास्कर ने विशेष तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रविवार को खेले गए भारत-पाक एशिया कप मुकाबले में भारत ने हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर पड़ोसी मुल्क को 5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने मैच भले ही अपने नाम कर लिया लेकिन इस मैच में भारत का टॉप-ऑर्डर पाक गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आया। रोहित शर्मा (12), केएल राहुल (0) और विराट कोहली (35) ने बल्ले से अपने फैंस को बुरी तरह से निराश किया। इसीलिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बावजूद भी सुनील गावस्कर ने उनको खूब डांट-फटकार लगाई है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार इन खिलाड़ियों को बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है।
गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी पर बात करते हुए कहा कि केएल राहुल तो पहले ओवर में ही मात्र एक बॉल खेलकर ही पवेलियन लौट गए थे इसलिए आप उनकी बैटिंग के बारे में सही अनुमान नहीं लगा सकते, लेकिन रोहित शर्मा क्रीज पर ठीक-ठाक समय बिता चुके थे और उनके पास बड़ी पारी खेलने का पूरा मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। गवास्कर ने कहा कि रोहित और विराट को धैर्य से खेलते हुए कुछ देर और विकेट पर समय बिताना जरूरी था। उन्होंने कहा कि कोहली को मैच में जीवनदान भी मिला था लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए।
एक कार्यक्रम के दौरान गवास्कर ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी और वह अच्छी लय में भी लग रहे थे। उन्हें बस सूझ-भूज और धैर्य से खेलते रहना चाहिए था। गवास्कर के कहा कि भारत को उस समय कोहली की सख्त जरूरत थी और वो 60-70 रन बनाकर भारत को मैच जीता सकते थे लेकिन वो सिक्स लगाने के चक्कर में खराब शॉट खेल बैठे जिसकी उस समय कोई भी आवश्यकता नहीं थी।
एशिया कप 2022 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत से पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाये रखा। भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में भारतीय बोलिंग अटैक पाक टीम पर इस कदर हावी रहा कि विरोधी टीम महज 147 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। 1 विकेट आवेश खान को मिला। 148 रनों का टारगेट हासिल करने उतरी टीम इंडिया को शुरूआती झटकों से उभारने के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में सिक्स लगाकर जीत भारत की झोली में डाल दी।
Read More : प्रदेश में राज्य कर्मचारियों की हड़ताल के 7 दिन पुरे, लोगों की बढ़ी मुस्किले: अमिताभ जैन
यह भी पढ़ें : रायपुर बनेगा वॉटर सरप्लस सिटी, औद्योगिक घरानों को पानी बेचा जायेगा पानी