इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Ind vs Pak Asia Cup T20 : क्रिकेट के मैदान पर जब-जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं तो क्रिकेट का रोमांच अपनी चरम सीमा पर होता है। दोनों मुल्कों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने के लिए दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को बेस्रबी से इंतजार रहता है।ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच आज होने वाले एशिया कप के टी-20 मुकाबले की भी बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम इस मामले में पड़ोसी देश पर भारी रही है।
बता दें कि भारत ने एशिया कप में पिछले 8 साल में हर बार पाक टीम को धूल चटाई है। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को एशिया कप में आखिरी बार साल 2014 में हराया था। लेकिन इसके बाद पाक टीम को एशिया कप में भारत के खिलाफ हर बार मुंह की खानी पड़ी है। टीम इंडिया 2014 के बाद 2016 के एशिया कप में पड़ोसियों को एक बार और 2018 में दो बार शिकस्त देने में कामयाब रही है।
वहीं अगर दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप में अभी तक हुए कुल मैचों का रिकॉर्ड देखें तो इस मामले में भी भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी आगे नजर आती है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 8 बार भारत ने बाजी मारी है और 5 बार पाक टीम जीतने में सफल रही है जबकि एक मुकाबला भारिश की भेंट चढ़ गया था।
एशिया कप में आज होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को लेकर क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं। तेंदुलकर ने इस मुकाबले को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए 2003 वर्ल्ड कप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि मैं आज शाम होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के लिए तैयार हूं।
बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप के दौरान पाक के विरूध इस मैच में मास्टर-बलास्टर ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी और टीम इंडिया को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी। इस में उन्होंने 75 गेंदों पर धमाकेदार 98 रन बनाए थे।
क्रिकेट फैंस के लिए ये अच्छी बात है कि मैच पर बारिश की संभावना ना के बराबर है. तेज हवाएं चल सकती है. वहीं, खिलाड़ी गर्मी से परेशान हो सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार दुबई में आज तापमान 40 से 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। गजब की गर्मी के प्रहार से बचने के लिए खिलाड़ियों को समय-समय पर पानी पीते रहना होगा। वहीं, अगर पिच की बात की जाए तो पिच क्यूरेटर के अनुसार इस पिच पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिलेगी और मैच मेंं जमकर रन बरसने की उम्मीद होगी। इसका मतलब क्रिकेट प्रशंस्कों को चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार मैच के शुरूआती दो-तीन ओवरों में तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग मिल सकती है।
मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं। साथ ही मैच के पल-पल की जानकारी दैनिक भास्कर ऐप पर पढ़ सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
Read More : छत्तीसगढ़ में आए 157 मामले नए मामले, 14 की मौत
यह भी पढ़ें : प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हो सकती है बारिश, 30 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना