होम / सुंदर की चोट इस खिलाड़ी के लिए बनी वरदान, मिला पहली बार टीम इंडिया में खेलने का मौका

सुंदर की चोट इस खिलाड़ी के लिए बनी वरदान, मिला पहली बार टीम इंडिया में खेलने का मौका

• LAST UPDATED : August 16, 2022

इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : India tour of Zimbabwe : भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट मैच में कंधे पर चोट लगने के कारण जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज के बाकी दो मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले जाएंगे। गुरूवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में अब सुंदर की जगह एक युवा चेहरे को शामिल किया गया है।

ये युवा चेहरा कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर शाहबाज अहमद हैं। शाहबाज अहमद को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें भारत की टीम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किया गया है।

आईपीएल में भिखेरी थी चमक 

27 वर्षीय शाहबाज को सेलेक्टर्स की तरफ से आईपीएल 2022 सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए तोहफा दिया गया है। हरियाणा में जन्मा बाएं हाथ का यह स्पिनर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 16 मैचों में 219 रन और चार विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहा था। अहमद ने बल्लेबाजी में 27.38  की औसत से रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 120.99 का रहा था। टीम इंडिया में चुना जाना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं होगा शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में दिखा दिया था कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं।

कंधे की चोट से जूझ रहे हैं सुंदर 

India tour of Zimbabwe

भारतीय टीम के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते समय चोट लग गई थी जिसकी वजह से टीम इंडिया का यह स्टार खिलाडी अब जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गया है। दरअसल, सुंदर बुधवार को रॉयल लंदन वनडे कप में लंकाशायर और वॉर्सेस्टरशायर के बीच मैच खेल रहे थे। सुंदर लंकाशायर की ओर से खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ फील्डिंग कर रहे थे। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर फील्डिंग के दौरान उन्होंने बॉल को डाइव लगाकर रोकने का प्रयास किया तब वो अपने कंधे के बल मैदान में गिर गए, जिस कारण उन्हें कंधे पर चोट लगी गई।

इसके बाद लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने उनको लेकर अपडेट भी दिया। क्लब ने कहा- सुंदर ने मैदान छोड़ दिया है और उनका इलाज जारी है। सुंदर की चोट कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि उन्हें अब जिम्बाब्वे दौरे से बाहर कर दिया गया है।

कोच द्रविड़ को भी मिला ब्रेक 

इस बीच, भारत के कोच राहुल द्रविड़ को भी कुछ दिनों का ब्रेक दिया गया है और वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के कोच होंगे। राहुल के सहयोगी स्टाफ के सदस्य विक्रम राठौर, बल्लेबाजी कोच और पारस म्हाम्ब्रे, गेंदबाजी कोच को भी आराम दिया गया है और लक्ष्मण के पास पूर्व लेग स्पिनर सैराज बहुतुले और हृषिकेश कानिटकर होंगे। द्रविड़ इसी महीने एशिया कप के लिए टीम से जुड़ेंगे।

 भारतीय टीम 

India tour of Zimbabwe

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।

जिम्बाब्वे की टीम 

रेजिस चकाबवा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, रयान बर्ल, इनोसेंट काया, कैटानो ताकुदजवानाशे, क्लाइव मदांडे, वेस्ले मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

Read More :  प्रदेश में जहां नक्सली फहराते थे काला झंडा, वहां फहराया गया तिरंगा

यह भी पढ़ें :  BSP के माइंस के ठेका मजदूर हड़ताल से उठे, माइंस प्रबंधन हरकत में आया होंगी मांगे पूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube.

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox