इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : India tour of Zimbabwe : भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट मैच में कंधे पर चोट लगने के कारण जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज के बाकी दो मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले जाएंगे। गुरूवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में अब सुंदर की जगह एक युवा चेहरे को शामिल किया गया है।
ये युवा चेहरा कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर शाहबाज अहमद हैं। शाहबाज अहमद को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें भारत की टीम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किया गया है।
27 वर्षीय शाहबाज को सेलेक्टर्स की तरफ से आईपीएल 2022 सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए तोहफा दिया गया है। हरियाणा में जन्मा बाएं हाथ का यह स्पिनर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 16 मैचों में 219 रन और चार विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहा था। अहमद ने बल्लेबाजी में 27.38 की औसत से रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 120.99 का रहा था। टीम इंडिया में चुना जाना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं होगा शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में दिखा दिया था कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं।
भारतीय टीम के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते समय चोट लग गई थी जिसकी वजह से टीम इंडिया का यह स्टार खिलाडी अब जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गया है। दरअसल, सुंदर बुधवार को रॉयल लंदन वनडे कप में लंकाशायर और वॉर्सेस्टरशायर के बीच मैच खेल रहे थे। सुंदर लंकाशायर की ओर से खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ फील्डिंग कर रहे थे। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर फील्डिंग के दौरान उन्होंने बॉल को डाइव लगाकर रोकने का प्रयास किया तब वो अपने कंधे के बल मैदान में गिर गए, जिस कारण उन्हें कंधे पर चोट लगी गई।
इसके बाद लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने उनको लेकर अपडेट भी दिया। क्लब ने कहा- सुंदर ने मैदान छोड़ दिया है और उनका इलाज जारी है। सुंदर की चोट कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि उन्हें अब जिम्बाब्वे दौरे से बाहर कर दिया गया है।
इस बीच, भारत के कोच राहुल द्रविड़ को भी कुछ दिनों का ब्रेक दिया गया है और वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के कोच होंगे। राहुल के सहयोगी स्टाफ के सदस्य विक्रम राठौर, बल्लेबाजी कोच और पारस म्हाम्ब्रे, गेंदबाजी कोच को भी आराम दिया गया है और लक्ष्मण के पास पूर्व लेग स्पिनर सैराज बहुतुले और हृषिकेश कानिटकर होंगे। द्रविड़ इसी महीने एशिया कप के लिए टीम से जुड़ेंगे।
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।
रेजिस चकाबवा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, रयान बर्ल, इनोसेंट काया, कैटानो ताकुदजवानाशे, क्लाइव मदांडे, वेस्ले मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।
Read More : प्रदेश में जहां नक्सली फहराते थे काला झंडा, वहां फहराया गया तिरंगा
यह भी पढ़ें : BSP के माइंस के ठेका मजदूर हड़ताल से उठे, माइंस प्रबंधन हरकत में आया होंगी मांगे पूरी