होम / 5वें टी20 में चला भारतीय स्पिनर्स का जादू , वेस्टइंडीज के पूरे 10 विकेट लेकर 88 रनों से जीता मैच

5वें टी20 में चला भारतीय स्पिनर्स का जादू , वेस्टइंडीज के पूरे 10 विकेट लेकर 88 रनों से जीता मैच

• LAST UPDATED : August 8, 2022

इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : IND Beat WI in 5th T20 : भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे का अंत बेहद ही शानदार अंदाज में करते हुए मेजबान टीम को 5वें टी20 मुकाबले में 88 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में दर्शकों को भारतीय स्पिनर्स की फिरकी का जादू देखने को मिला।

इस मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या सम्भाल रहे थे लेकिन टीम के शानदार प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा था कि टीम को रोहित की कमी बिल्कुल भी नहीं खल रही। हार्दिक की अगुवाई में भारत के स्पिनरों ने ऐसा जल्वा बिखेरा कि कैरेबियाई टीम के सभी बल्लेबाजों ने उनके सामने घुटने टेक दिए। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज के पूरे 10 विकेट चटका दिए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के स्पिनरों ने विरोधी टीम के पूरे 10 बल्लेबाजों को आउट किया हो।

आखिरी टी20 में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार के रूप में 4 बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी। लेकिन भारतीय टीम इन स्टार प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी में भी वेस्टइंडीज की टीम पर भारी रही और भारत ने पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखा।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैंटिग करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन बनाए। भारत की तरफ से सीरीज में अब तक बेरंग नजर आए श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 40 गेंदों पर 64 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने महज 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर अपने टी-20 करियर की आठवीं हॉफ सेंचुरी लगाई।

अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच

दूसरी पारी में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने ऑलराउंडर जेसन होल्डर को ओपनर के तौर पर मैदान में उतारा लेकिन पारी के पहले ओवर में ही अक्षर पटेल ने उन्हें आउट कर वेस्टइंडीज के इस दांव को पूरी तरह से फेल कर दिया। होल्डर बिना कोई रन बनाए शून्य पर ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद अक्षर यहीं नहीं रूके और उन्होंनें कप्तान हार्दिक पंड्या के भरोसे पर खरा उतरते हुए पॉवरप्ले में दो और विकेट झटक कर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

उन्होंने पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर शामराह ब्रूक्स(13) और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर डेवॉन थॉमस(10) को आउट कर मैच में कुल तीन विकेट लिए। उन्होंनें तीन ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके, इस दौरान उनका एक ओवर मेडन भी रहा। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

बिश्नोई-कुलदीप भी चमके

वेस्टइंडीज की टीम अभी अक्षर के वार से संभली भी नहीं थी कि इसके बाद कुलदीप यादव और रवि बिश्रोई ने उस पर हल्ला बोल दिया। पारी के आठवें ओवर में कुलदीप यादव ने कैरेबियाई कप्तान निकोल्स पूरन को पैवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज की टीम की कमर तोड़ दी। पूरन 6 गेंदों पर मात्र 3 रन ही बना सके।इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी के 12वें ओवर में रवि बिश्नोई ने लगातार दो गेंदों पर रोवमैन पॉवेल और कीमो पॉल को आउट कर मेजबान टीम की हार सुनिश्चित कर दी। टीम इंडिया की तरफ से रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव भी तीन विकेट लेने में कामयाब रहे।

हेटमायर ने किया डटकर मुकाबला

हालांकि वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन हेटमायर एक छोर पर डटे रहे लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। हेटमायर ने अकेले लड़ाई लड़ते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन बिश्नोई ने उन्हें भी पारी के 16वें ओवर आउट कर कैरेबियाई टीम की बची हुई उम्मीदों को भी तोड़ दिया। हेटमायर ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और वेस्टइंडीज की टीम 88 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई। वेस्टइंडीज की वेस्टइंडीज की टीम 15.4 ओवर में ही 100 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

Read More :  छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बांधी राखी, स्केच समेत कई उपहार किए भेंट

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव केस 3371, रायपुर में सबसे ज्यादा केस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube.

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox