इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : India Tour of Zimbabwe : जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे में भारतीय टीम की कमान सम्भालने वाले शिखर धवन को जिम्बाब्वे दौरे भी टीम का कप्तान बनाया गया है। धवन की अगुवाई में भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे में उसी की धरती पर 3-0 से मात देकर क्लीन स्वीप किया था। अब एक बार फिर से गब्बर टीम इंडिया को लीड करते नजर आएंगे।
हालांकि जिम्बाब्वे दौरे के लिए विराट कोहली को एक बार फिर से आराम दिया गया है। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि इस दौरे से विराट भारतीय टीम में वापसी करते नजर आ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट कोहली के फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार रहे हैं लेकिन सेलेक्टर्स ने एक बार फिर फैंस का दिल तोड़ दिया। वे पिछले 3 साल से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस समय वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं।
वहीं, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। इसी बीच सेलेक्टर्स ने टीम में एक नए चेहरे को भी मौका दिया है। ये नया खिलाडी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2022 में शानदार प्रदशर्न करने वाले राहुल त्रिपाठी हैं।
कुछ दिन पहले खबरें सामने आ रही थीं कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जिम्बाब्वे दौरे से टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने इस खबर को पूरी तरह गलत कर दिया और विराट को एक बार फिर से टीम में शामिल नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार विराट अब अगले महीने होने वाले एशिया कप से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। वो पिछले तीन से लगातार फ्लॉप साबित होते आ रहे हैं। स्टार बल्लेबाज इस समय क्रिकेट से दूर हैं और अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहें हैं।
भारतीय टीम के चयन के साथ ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल के दोबारा चोटिल होने की खबर भी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक केएल राहुल फिर चोटिल हो गए हैं। राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से ठीक पहले चोटिल हो गए थे और टीम से बाहर हो गए थे। इस सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया था।
इसके बाद जून में उनकी हर्निया की सर्जरी हुई थी और इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले वह कोविड की चपेट में आ गए थे। ताजा जानकारी के अनुसार राहुल अब NCA में रिहैब में हैं।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी टीम में नया चेहरा होंगे। बीसीसीआई ने आईपीएल के पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के लिए सेलेक्शन के रूप में शानदार तोहफा दिया है।
आईपीएल 2022 में राहुल के बल्ले से 413 निकले थे और इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े थे। हालांकि, उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन तब उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इस बार राहुल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वो भारतीय टीम के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की चोट से वापसी हो गई है। दीपक इस साल फरवरी से ही चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोइन इंजरी हुई थी। इसके अलावा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं।
वॉशिंगटन सुंदर पांच महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे। वह इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था।
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
Read More : प्रदेश में बदली मौसम की चाल बारिश के आसार कम,तापमान बड़ा
यह भी पढ़ें : BSP यूनियन मान्यता में हुए चुनाव , BMS पार्टी को 3584 मतों से भारी जीत