India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Chhattisgarh Crime: चिटफंड धोखाधड़ी के मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले 6 साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अरुण वर्मा के खिलाफ बिलासपुर जिले के अलग-अलग थानों में सात मामले दर्ज थे। वहीं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में भी एक केस दर्ज था।
Also Read: Chhattisgarh: 24 ठग गिरोह छत्तीसगढ़ में दे रहे साइबर ठगी को अंजाम, धोखाधड़ी के मामले आए सामने
दरअसल आरोपी करियर ड्रीम एजुकेशन एकेडमी के नाम पर चिटफंड कंपनी बनकर धोखाधड़ी करता था और उसने सैकड़ों लोगों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगभग 6 साल से फरार चल रहा था। जिले के एसपी ने आरोपी की जानकारी देने पर इनाम की घोषणा भी की हुई थी।
फरार आरोपी देशभर के अलग-अलग शहरों में रहकर पुलिस को गुमराह करता रहा। फिलहाल वह राजस्थान के अलवर में रह रहा था और उसने अपने परिवार को भोपाल में छिपा रखा था। इसी बीच पुलिस ने भोपाल में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी संपत्ति जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read: Wall Collapsed : भारी बारिश से गिरी दीवार, माता पिता की मौत, बच्चा घायल