India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जगहों में साइबर अपराध के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन ठगी, ब्लैकमेलिंग और अन्य धोखाधड़ी के तरीके अब बहुत आम हो चुके हैं। इससे निपटने के लिए राज्य में पांच अलग-अलग रेंज में साइबर थाने खोले गए हैं।
वहीं राजधानी सहित पूरे प्रदेश में साइबर अपराध के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसमे ऑनलाइन ठगी के साथ ब्लैकमेलिंग और रुपये ऐंठने के तरीके भी शामिल हैं। अपराधियों ने इतने तरीके निकाल लिए हैं कि कोई न कोई शिकार बन ही जाता है। इन्हीं वजहों से राज्य में पांच अलग-अलग रेंज में साइबर थाने भी खोले गए हैं, ताकि साइबर क्राइम के मामलों पर अलग से नजर रखी जा सके।
तो वहीं अब, साइबर क्राइम की एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें दूसरे-दूसरे राज्यों के गिरोह का पूरा ब्यौरा तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सात राज्यों के करीब दो दर्जन से भी ज्यादा ठग गिरोहों ने लोगों को शिकार बना चूका है।
Also Read: