India News CG ( इंडिया न्यूज), CG Naxals: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन पकड़े गए नक्सलियों पर कुल 41 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
नक्सल विरोधी अभियान
पुलिस के मुताबिक, डीआरजी और गंगालुर थाना की संयुक्त टीम पीड़िया और मूतवेंडी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। अभियान से लौटते समय पुलिस ने पीड़िया-मूतवेंडी के बीच के जंगल से विस्फोटक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के प्रचार सामग्री के साथ 14 नक्सलियों को दबोच लिया।
ये है नक्सलियों के नाम
गिरफ्तार नक्सलियों में रेनु कोवासी, मंगली अवलम, बिच्चैम उईका, शर्मिला कुरसम, लक्ष्मी ताती, बबीता हेमला, सावित्री पुनेम, मैनू ओयाम, पायकी माड़वी, टोकलू माड़वी, सन्नू लेकाम, बिच्चैम कुंजाम, लखु पुनेम और पाण्डु मुचाकी शामिल हैं।
ये सामान लगा हाथ (CG Naxals)
पकड़े गए नक्सलियों के पास से 4 टिफिन बम, 2 कुकर बम, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक और भाकपा माओवादी के प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि नक्सली पीड़िया-मूतवेंडी मार्ग पर आईईडी प्लांट करने की योजना बना रहे थे, ताकि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया जा सके।
वहीं, गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ गंगालुर थाने में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस तरह की कार्रवाई से नक्सलवाद पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
Also read: