India News(इंडिया न्यूज़), Raipur Crime: रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। जिसमें समस्त थाना एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम का गठन किया है। थाना प्रभारियों को नशे का सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
जनवरी 2024 में 53 मामलों में 72 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। नशे के सप्लाई नेटवर्क को रोक लगाने के लिए गंभीरता से प्रत्येक मामले में गहन पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त टीम द्वारा तीन राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और ओडिशा में रेड कार्रवाई की गई।
बता दें कि देवेन्द्र नगर थाना एवं गंज थाना में दो अलग-अलग केस में नशे में इस्तेमाल हो रही कप सिरप सप्लाई करने वाले आरोपित अहमद, डोमार उर्फ पिंटू, साजिद खान, वसीम मेमन, साजिद रजा और अभिजीत वाजपेयी निवासी रायपुर के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे 234 शीशी सिरप जब्त किया गया है। जिनसे पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण करने पर उनके महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाना पाया गया। जिस पर नागपुर में रेड कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर संचालक सहित 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए समस्त थाना एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट के चहच 122 मामलों में 122 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध रूप से 6,60,260 बल्क लीटर देसी/अंग्रेजी/कच्ची शराब जब्त की गई। आबकारी एक्ट के तहत 194 मामलों में 205 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें :