India News (इंडिया न्यूज़) Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बांटा गया है। बता दें कि पार्टी सूत्रों के मुताबिक फरवरी के दूसरे हफ्ते में जनजातीय बहुल संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है। बस्तर, कोरबा, सरगुजा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र ये सभी शामिल है। भाजपा कार्यालय में पार्टी की टिकट पाने के लिए संभावित प्रत्याशियों का बायोडाटा जल्द ही भेज दिया जाएगा।
HIGHLIGHTS
बता दें कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में क्ल्स्टर संयोजकों के साथ 16 जनवरी को चर्चा करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा समीक्षा करेंगे। पार्टी के हवाले से पता चला हैं कि, बैठक में लोकसभा की चुनावी तैयारियों के साथ ही संभावित प्रत्याशियों पर भी चर्चा होगी।
रायपुर क्लस्टर के तहत दुर्ग को मिली क्लस्टर की जिम्मेदारी। राजनांदगांव को मिली है क्लस्टर की जिम्मेदारी। जांजगीर-चांपा के संयोजक पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक राजेश मूणत को भी बनाया गया क्लस्टर ।
बिलासपुर क्लस्टर के तहत बिलासपुर कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा के लिए पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक अमर अग्रवाल को बनाया गया है क्लस्टर । बस्तर क्लस्टर में बस्तर, कांकेर व महासमुंद के लिए पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर को बनाया गया हैं क्लस्टर संयोजक
Also Read: Raipur News: अब कार पर भी लगाए जाएंगे क्यूआर कोड, जानें कब से शुरू…