India News (इंडिया न्यूज़) Home remedies for cold in babies: देशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। ऐसे में यदि आपके घर छोटे-छोटे बच्चे या फिर नवजात शिशु हैं तो इन बातों पर ध्यान दें। कड़ाके की सर्दी में बड़े लोग खुद को सर्दी से तो बचा लेते है। लेकिन छोटे बच्चों को जल्दी सर्दी पकड़ लेती है। अच्छे से कवर करने के बाद भी बच्चों को सर्दी खासी जुकाम हो ही जाता है। लेकिन आपकी तरफ से कोई लापरवाही न हो, बच्चे सर्दी में बिमारियों से बचे रहें इसके लिए आप नीचे लिखे गए नियमों को फॉलो करें।
नवजात शिशु की इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती हैं इसलिए उन्हें आसानी से सर्दी जुकाम-खांसी हो जाती है। वैसे तो बच्चों को साल में 6 से 10 बार जुकाम होना आम बात है। लेकिन इससे ज्यादा अगर बच्चों में खांसी-जुखाम होता हैं तो ये बड़ी समस्या हो सकती है।
सर्दियों में बच्चों को भाप जरूर दिलाए। इससे सर्दी दूर रहेगी है। सीने में अगर बच्चों को कफ रहता हैं तो इसमें भी आराम मिलेगा। शिशु के कमरे में फेशियल स्टीमर या वेपोराइजर की मदद से भाप दिलाए।
Also read: Migraine: शीत लहर के बढ़ने से हो सकता माइग्रेन अटैक, जानें क्या है इसका…
नमक के पानी के गरारे करना सभी के लिए अच्छा है। बच्चे बड़े-बुजुर्ग भी सर्दी में नमक के पानी के गरारे जरूर करें। साथ ही बच्चों को भी गरारे कराए। पानी को थोड़ा गर्म करके, उसमें थोड़ा सा नमक डालें,फिर उसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी लेकर गरारे करें।
सर्दी के समय बच्चों को हल्का गर्म पानी पिलाएं। इससे बच्चों में सर्दी कम लगेगी। गरम पानी पीने से बच्चों का पेट साफ रहेगा।
सरसों के तेल के अनगिनत फायदें है। आपको नहीं पता हैं तो बता दे कि सरसों का तेल गर्म करके इस तेल से मालिस करने से बच्चों का शरीर गर्म रहेगा। सरसों का तेल थोड़ा सा गर्म करके। उसके बच्चों के शरीर की अच्छें से मालिस करें।