India News CG ( इंडिया न्यूज ),Crime news: रायपुर में 12वीं की छात्रा ने खुदखुशी कर ली। छात्रा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 63% प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। जानकारी के अनुसार छात्रा अपने प्राप्त अंको से खुश नही थी, जिसके वजह से छात्रा ने फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह पढ़े-
यह घटना विधानसभा गांव सकरी का है। जहां वसुंधरा नाम की छात्रा को 12वीं की बोर्ड परिक्षा में 63% प्रतिशत अंक मिले, वसुंधरा पढ़ाई में काफी होनहार है, उसे हमेशा से 80% प्रतिशत से अधिक अंक मिले है। लेकिन 12वीं की परीक्षा में कम अंक मिलने से वह गुमशुम रहने लगी थी। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय वसुंधरा बारले के पिता केवल दास बारले किराना और कपड़ा व्यवसायी हैं। उनकी गांव में ही दुकान है। छात्रा के परिवार के सभी सदस्य शिक्षित हैं। आशंका जताई जा रही है की 12वीं की परिक्षा में कम अंक प्राप्त होने से वसुंधरा ने फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली गांव के उपसरपंच संतराम नारंग ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस अब जांच में जुटी है।
वहीं परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं। काउंसलर छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उनके तनाव को कम करने की कोशिश करते हैं।
यह पढ़े-