India News CG (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़े हादसा सामने आया है। कटघोरा निवासी विपिन दुबे और उसकी छोटी बहन के दोस्त और तीन लड़के रविवार, 21 अप्रैल को सुबह 9 बजे पिकनिक मनाने कोड़ा नदी के पास गए थे। इस दौरान विपिन और उसका दोस्त नहीं में नहाने के लिए कुदे। तेज बहाव के कारण दोनों पानी में बह गए। आसपास के लोगों ने एक युवक को बचा लिया लेकिन दूसरा युवक नदी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही कठघोरा पुलिस मौके पर पहुंच कर डूबे युक के शव को नदी से बाहर निकाला।
Also Read- Chhattisgarh News: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढ़ेर
मिली जानकारी के अनुसार, बांध से पानी छोड़ने के बाद नदी में पानी का प्रवाह बढ़ गया था। नदी में नहा रहे दो युवको में से एक को उसके दोस्तों ने किसी तरह बचा लिया लेकिन विपिन दुबे नदी की तेज धारा में बह गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने विपिन का शव बरामद कर लिया। आपको बता दें कि विपिन दुबे का बोर्डी पानी में बहकर 10 किलोमीटर दूर चला गया, जिसे आसपास के ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने ही विपिन का शव नदी से बाहर निकाला। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Also Read- Health Policy: स्वास्थय बीमा नियम में बड़ा बदलाव, 65 साल की उम्र के बाद भी लोग ले सकेंगे नई पॉलिसी