India News CG ( इंडिया न्यूज ),Chhattisgarh News: मंतातरीत जनजातीय समाज अब जून के आखरी सप्ताह में दिल्ली कूच करने जा रहा है। आरक्षण की सूची से बाहर करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 342 में संशोधन की मांग को लेकर कार्यकर्ता इन दिनों हर गांव से अपनी मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट कार्ड लिख रहे हैं। मंच की तैयारी पुरे देश से जनजातीय समाज को एकजुट करने की है। जनजातीय सुरक्षा मंच अपने हितो के लिए लंबे समय से आंनदोलन कर रहा है।
यह भी पढ़े-
“देश के 12 करोड़ जनजातीय समाज के साथ पिछले 75 वर्षों से हो रहे अन्याय से मुक्ति दिलाना और जिस दिन मतांतरितों को आरक्षण की सूची से बाहर (डिलिस्टिंग) करने के लिए जनजातिय समाज द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन अब अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिल्ली पड़ाव करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जनजातिय सुरक्षा मंच के सदस्य पूरे देश में इसके लिए जनजातिय समाज को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। उन्होनें बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद, प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय देने का अनुरोध किया जाएगा। पीएम से मुलाकात के दौरान,जनजातिय समाज का प्रतिनिधि मंडल असूचीबद्वता के लिए,संविधान में आवश्यक संशोधन करने का अनुरोध प्रधानमंत्री से करेगा।”
यह भी पढ़े-