India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में दो महिलाएं घायल हो गईं। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण जी चव्हाण ने कहा कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के सुदूर भीमापुरम गांव में हुई। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के एक घर में नक्सलियों का IED लगाया गया था और उसमें विस्फोट हो गया, जिससे महिलाएं घायल हो गईं। इनमें से एक की हालत गंभीर है।
अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि देश में नक्सल समस्या अगले दो-तीन साल में खत्म हो जाएगी, जबकि छत्तीसगढ़ में एक छोटी सी जगह को छोड़कर पूरा देश अब इस समस्या से मुक्त हो चुका है।
Also Read- CG Naxal Crime: तीन लोगों की हत्या का मामला, एनआईए ने 3 नक्सलियों के…
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में शाह ने यह भी कहा, ‘पूरे देश से नक्सलियों का सफाया हो गया, एक समय कुछ लोग पशुपतिनाथ से लेकर तिरूपति तक नक्सली कॉरिडोर की बात करते थे। अब झारखंड पूरी तरह से नक्सल मुक्त है, बिहार पूरी तरह से मुक्त है। इसके अलावा ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश भी नक्सल पूरी तरह खत्म हो चुकी है।
Also Read- CG Crime: बेटियों के साथ करता था घिनौनी हरकत, थाने पहुंची मां, हैरान कर…