India News CG ( इंडिया न्यूज ), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार नक्सल पुनर्वास नीति में बदलाव करने जा रही है। सूत्रो के मुताबिक आत्मसमर्पितों को निवास के लिए मनचाहा शहर व गांव दिया जायेगा। मकान ऐसा होगा की जिसमें उनका पुरा परिवार साथ रह सके रोजगार के लिए कौशल विकास योजना चलाए जायेंगी जिसके तहत उन्हे रोजगार मिलेगा। स्वरोजगार चाहने वाले श्रमिको को सराकर नक्सलियों को सरकार व्यापार करने के लिए लोन भी देगी। साथ ही पुलिस उनके न्यायालयी प्रकरण सुलझाने में भी मदद करेगी।
यह भी पढ़े-
मौजूदा पुनर्वास प्रावधान के अंर्तगत आत्मसमर्पित करने करने वाले नक्सली को किराये का कमरा, उनके रोजगार की व्यवस्था उनके बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था है इसके अलावा इस योजना में देरी की शिकायत है। ब कोई हत्या या लूट के आरोपी आत्मसमर्पित नक्सली पर कार्रवाई नहीं होगी। पुलिस उसके न्यायालयीन प्रकरणों को सुलझाने में मदद करेगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहाय यह कहकर संकेत दे चुके हैं कि हमारी पुनर्वास नीति के कारण नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि इस नीति में और नया बेहतर हो सकता है, साथ ही नई पुनर्वास नीति लाने पर विचार किया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य सरकार संशोधित पुनर्वास नीति लागू कर सकती है।
यह भी पढ़े-