होम / Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू, जानें पल-पल की अपडेट

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू, जानें पल-पल की अपडेट

• LAST UPDATED : April 19, 2024

India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की एक लोकसभा सीट बस्तर पर वोटिंग शुरू हो गई है। बस्तर सीट में 8 विधानसभा  क्षेत्र हैं।

09-04-2024, 5:00 PM

बस्तर में 63.6% वोटिंग के साथ मतदान हुआ खत्म।

09-04-2024, 2:20 PM

बस्तर लोकसभा की 6 सीटों पर ३ बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी। वोटिंग के लिए केवल आधा घंटा बचा है।

09-04-2024,1: 50 PM

1 बजे तक बस्तर में 42.57 फ़ीसदी मतदान हो चूका है।
बस्तर : 49.32
बीजापुर : 24.93
दंतेवाड़ा : 45.86
चित्रकोट : 42.03
जगदपुर : 41.19
कोंडागांव : 56.12
कोंटा : 32.10
नारायणपुर : 47.57

09-04-2024,12:35 PM

बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान IED ब्लास्ट हुआ, ब्लास्ट में CRPF के सहायक कमांडेंट घायल हो गए हैं, भैरमगढ़ के चिहका गांव के पास आईडी ब्लास्ट हुआ है ।

09-04-2024, 11:30 AM

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर सुबह 11.00 बजे तक 28.12 फीसदी वोट डाले गए हैं। मतदान दोपहर 3.00 बजे तक जारी रहेगा।

09-04-2024, 10:28 AM

बीजापुर जिले के असुर थाना क्षेत्र के गलगम में CRPF -196 बटालियन के जवान एरिया डाइमेंशन पर निकले हुए थे, अचानक UBCL सेल ब्लास्ट हो गया, जिस वजह से जवान ज़ख़्मी हो चूका है। यह हादसा बीजापुर पोलिंग बूथ के करीबन 500 मीटर दूर हुआ है। घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

09-04-2024, 10:12 AM

कवासी लखमा में गृह क्षेत्र सुकमा (कोंटा) में अब तक सबसे कम वोटिंग हुई है,पहले 2 घंटों में 6.70 प्रतिशत मतदान किया गया है, सभी विघानसभा क्षेत्रों में यह सबसे कम संख्या है। विधानसभा क्षेत्र में लगभग 17.5 प्रतिशत मतदान हो चूका है। यहाँ के बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप इसी क्षेत्र से है।

09-04-2024, 9:46 AM

बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ने बताया, लोगों में मतदान को लेकर ज़्यादा उत्साह नज़र आ रहा है, कार्यक्रम की व्यवस्था भी अच्छी है, पिछले लोकसभा चुनाव से ज़्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।

09-04-2024, 9:30 AM

बस्तर की लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चूका था, दो घंटों में 12.02 प्रतिशत मतदान हो चूका है।

09-04-2024, 9:13 AM

बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप का कहना है,’भगवान् की कृपा मुझपर बनी रहे, मुझे बस्तर के लोगों पर पूरा भरोसा है, वह मुझे भारी बहुमत से जिताएंगे’।

09-04-2024, 9:00 AM

पोलिंग बूथ में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली
जगदलपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 75 में, वोटर्स को लुभाने के लिए प्रशासन द्वारा आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसमें आदिवासी नृत्य करती हुई महिलाओं की तस्वीर है, सेल्फी जोन है और गौर सिंह का मुकुट भी रखा है। मतदान करने आए वोटर्स यहाँ अपनी तस्वीरें ले सकते है।

09-04-2024, 8: 56 AM

मतदान करने सह परिवार पहुंचे हरीश एस (सुकमा कलेक्टर)

09-04-2024, 8: 28 AM

कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा सुकमा जिले के नगरास प्राइमरी स्कूल में मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने भी इन मतदान केंद्रों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी मतदान केंद्रों पर टेंट और पानी की व्यवस्था की गई है। बस्तर लोकसभा चुनाव में गांव वालों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

09-04-2024, 8: 06 AM

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में वोटर्स के लिए कड़े इंतजाम किए गए है।

09-04-2024, 07: 51 AM

बस्तर में वोटिंग शुरू

बता दें कि जिसमें से 6 विधानसभाओं में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, 2 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप कलचा प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र में सुबह 8 बजे अपना वोट डालेंगे।

बस्तर लोकसभा सीट के लिए आज मतदान शुरू हो गए। इस सीट पर तदान होगा. इस सीट पर आठ विधानसभा सीटें हैं. इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं, जगदलपुर और बस्तर विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स है। जिसमें से 8.4 करोड़ मेल और 8.23 करोड़ फीमेल वोटर है। इनमें से 35.67 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे। आपको बता दें कि 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है। इनके लिए 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

ये भी पढे़ं :

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox