India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Election Voting Live: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
Chhattisgarh to see polling on 70 second-phase seats on Friday; fierce contest between Congress, BJP
Read @ANI Story | https://t.co/6HUBgI5pNm#Chhattisgarh #AssemblyElection2023 #Congress #BJP pic.twitter.com/PshKCGENzH
— ANI Digital (@ani_digital) November 16, 2023
प्रदेश BJP अध्यक्ष और लोरमी से पार्टी के उम्मीदवार अरुण साव द्वारा बिलासपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला गया।
#WATCH | Chhattisgarh Elections | State BJP president and party’s candidate from Lormi, Arun Sao casts his vote at a polling booth i Bilaspur. pic.twitter.com/YAwYzlKNRH
— ANI (@ANI) November 17, 2023
भूपेश बधेल का कहना है कि “आज शेष 70 सीटों के लिए मतदान होगा…आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा…कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें…छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें।”
#WATCH | | Chhattisgarh Elections 2023 | CM Bhupesh Baghel says, "Today polling will happen for the remaining 70 seats…Your one vote will decide the future of youth, farmers, women…Please move out of your homes to vote…Vote for the betterment of Chhattisgarh." pic.twitter.com/Fgw59Q439x
— ANI (@ANI) November 17, 2023
छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पीएम मोदी द्वारा एक्स पर लिखा गया, ” छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।”
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है, तो वहीं आज दूसरे चरण की वोटिंग होने जा रही है।पिछले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, आज बाकि सीटों पर भी दिग्गजों की किस्मत का फैसला कीया जाएगा।छत्तीसगढ़ में आज 70 सीटों पर 958 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला। प्रदेश में दूसरे चरण में 1 करोड़ 63 लाख वोटरस द्वारा उम्मीवारों की हार या जीत का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए है। इस बार की स्पेशल बात ये है की करीबन 700 से ज्यादा वोटिंंग केंद्र ऐसे हैं, जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मी ही तैनात होंगी।
Voting begins for second phase of assembly polls in Chhattisgarh
Read @ANI Story | https://t.co/IXd1BcQpZq#chattisgarhelection2023 #AssemblyElections2023 pic.twitter.com/w7xwSOVAnq
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2023
ये भी पढ़े- World Cup 2023: मोदी स्टेडियम में आखिरी लड़ाई भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच, दक्षिण अफ्रीका हर बार की तरह फुस्स