India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Chattisgarh News: होली और आगामी लोगसभा के चुनाव को दखते हुए प्रशासन की तरफ से लॉ एंड ऑर्डर का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में देर राज जिला कल्क्टर समेत एसपी और निगम आयुक्तों ने सड़क पड़ निकल कर एसएसटी टीम से मौजूदा हालात की जानकारी ली। साथ ही अन्य थानों में गुंडे और बदमाशों की परेड लगाई गई। लगभग 285 से ज्यादा चाकुबाज और अपराधियों की क्लास लगाई गई।
लोकसभा इलेक्शन और होली के त्योहार को देखते हुए अपराधियों के खिलफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अलग अलग थानों से लगभग 285 से अधिक चाकुबाजों और बदमाशों को हाजिर किया गया। 180 अपराधिक तत्वों समेत 26 चाकुबाज आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
प्रशासन द्वारा सभी को समझाने की कोशिश की गई की वो अपराधों से दूर होकर शांति से अपना जीवन अपने परिवार वालों के साथ बीताएं। प्रशासन की ओर से कहा गया कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को कायम करने में वो पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान लगभग 180 अपराधिक तत्वों और 26 चाकूबाजों के खिलाफ धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
बता दें कि देर रात रायपुर के कलेक्टर डॉ गौरव कुार सिंह समेत नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह ने शहर के सड़कों पर निकल कर स्थिति का जायजा लिया है। इसके साथ ही बारिश के बाद के हालात का भी नीरिक्षण उन्होंने किया है।
Also Read: Chattisgarh News: आंधी में स्कूल का छज्जा उड़ा, 12 बच्चे घायल