India News(इंडिया न्यूज़), CG News: छत्तीसगढ़ में विष्णु सरकार में कैबिनेट का विस्तार हो गया है, सीएम और दो डिप्टी सीएम के बाद 9 मंत्रियों ने शपथ लि है, विष्णु कैबिनेट में कुल 12 लोग शामिल हो गए है, लेकिन मंत्रियों को अभी तक विभागों का बटवारा नहीं हुआ है, साथ ही मंत्री मंडल के विस्तार के बाद CM विष्णु देव साय और दोनो डिप्टी सीएम दिल्ली रवाना हो गए है, आज यानी शनिवार को दिल्ली में PM मोदी से उनकी मुलाकात होगी। इस लिए कयास लगाए जा रहे है कि केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के बाद विभागो का बटवारा हो सकता है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज सुबह नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है, इस दौरान राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे, अब CM विष्णुदेव साय दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री आवास जाएंगे, इसके बाद PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से 12.45 बजे मुलाकात करेंगे, इस दौरान छत्तीसगढ़ की स्थिति की जानकारी दे सकते है और मंत्रीमंडल के विस्तार के साथ मंत्रियों के विभागों को लेकर भी चर्चा हो सकती है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनो डिप्टी सीएम इसके बाद राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से भी मुलाकात करने वाले है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद की चौथी बार शपथ ली है. इससे पहले रमन सरकार में 3 बार मंत्री रह चुके है बृजमोहन अग्रवाल. इनके साथ रामानुजगंज के विधायक रामविचार नेताम, नारायणपुर विधायक केदार कश्यप,रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी, नवागढ़ से विधायक दयालदास बघेल, मनेंद्रगढ़ से विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भटगांव विधायक से लक्ष्मी राजवाड़े, बलौदा बाज़ार से विधायक टंक राम वर्मा और कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन को मंत्री बनाया गया है.
Read More: