India News (इंडिया न्यूज़), CG News: छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को ही प्रथम चरण का चुनाव हुए है। ऐसे में दोबारा नक्सलियों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए दंतेवाड़ा जिले में उत्पात मचा रखा है। जिले के किरंदुल में मौजूद NMDC के आयरन ओर खदान में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। धनतेरस के दिन सुबह आयरन और खदान के प्लांट में लगे बड़े वाहनों का पूजन किया गया था।
बता दें कि शाम को नक्सली सादे कपड़े पहन कर पहुंचे और उन्होंने दो डंपर वाहनों को आग के हवाले कर दिया। ऐसे में बताया गया है कि वहां एनएमडीसी के कर्मचारी भी मौजूद थे। जिन्हें नक्सलियों ने एक जगह खड़े रहने रे लिए कहा और फिर उनके सामने ही वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद वो प्लांट से लगे जंगल और पहाड़ के रास्ते से भाग गए। NMDC के कर्मचारियों ने घटना की सूचना किरंदुल थाना के पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस घटना में NMDC प्रबंधन को करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया है। यह घटना बीते शुक्रवार की है। किरंदुल में मौजूद NMDC आयरन और प्लांट के डिपॉजिट नंबर- 14 में नक्सली पहुंचे और शाम होते ही यहां खड़े वाहनों को उन्होंने आग के हवाले कर दिया। बताया गया है कि नक्सलियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने का कारण डिपॉजिट नंबर -14 का विरोध करना है। नक्सली काफी समय से डिपॉजिट नंबर- 14 में खुलने वाले आयरन ओर प्लांट का विरोध कर रहे है।
बता दें कि पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक नक्सली घटना स्थल से भाग गए थे। किरंदुल थाना प्रभारी ने कर्मचारियों की शिकायत पर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आसपास गश्त बढ़ा देने की बात कही गई। इस घटना के बाद एनएमडीसी के कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Also Read: CG Election 2023:चुनाव से पहले कांग्रेस एक्शन में, 15 बागियों को पार्टी से किया…