India News CG (इंडिया न्यूज़), छत्तीसगढ़ के कोयलांचल क्षेत्र के अंबिकापुर से एक बड़ा हादसा सामने आया है। इलाके में अवैध कोयला खदान धंसने से दो युवकों की मौत हो गई है। यह घटना अंबिकापुर के सानी बर्रा सुखरी भंडार के जंगल की बताई जा रही है। इस खदान में कई महीने से अवैध खनन चल रहा था। खदान धंसने की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि तीन युवक अवैध कोयला निकालने के लिए खदान में पहुंचे थे। कोयला खोदने के दौरान एक युवक पानी पीने के लिए बाहर चला गया था, जबकि दो युवक अंदर जाकर कोयला खोद रहे थे। इसी दौरान अचानक अंदर से तेज आवाज आई और खदान धंस गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की मौके हो गई है। जिस इलाके में कोयले का यह अवैध खनन चल रहा था वह सानी बुर्रा सुखरी भंडारा का जंगल बताया जाता है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. दोनों नाबालिग युवकों के शवों की तलाश की जा रही है।
Also Read- CG News: शराब घोटाले को लेकर आज कोर्ट में बड़ी सुनवाई, आरोपियों की कोर्ट में पेशी