India News (इंडिया न्यूज़), CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘महतारी वंदन योजना’ को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है, इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को पर महीने 1000 रुपए वित्तीय सहायता दी जाएगी, आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना को प्रदेश में लागू करने का वादा किया था, अब जिसे प्रदेश सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है,
आपको बता दें कि बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें राज्य के दोनो डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्री मौजूद रहे, इस बैठक में सरकार ने महतारी वंदन योजना को लागू करने, तेंदू पत्ता संग्राहकों का परिश्रमिक बढ़ाने, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम में बदलाव समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
छत्तीसगढ़ की सीएम विष्णुदेव सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत घोषणा पत्र में शामिल एक और योजना को हरी झंड़ी दे दी है, इस योजना के तहत प्रदेश की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये यानी कि हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य है कि राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है, महिलाओं के साथ हुए लिंग भेद, असमानता और जागरूकता की कमी के चलते समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करना है।
Read More: