India News (इंडिया न्यूज़), CG IT Raids: बुधवार को आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से जुड़े ठिकानों पर और राज्य के व्यापारियों सहित अन्य जगहों पर तलाशी ली, आयकर विभाग की कार्रवाई के पीछे की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
भगत के अंबिकापुर स्थित केनाबांध निवास और पाइप फैक्टरी में IT की टीम ने छापा मारा है, पूर्व मंत्री भगत के वाहन चालक महेंद्र कुमार के गाड़ाघाट स्थित घर पर भी IT की टीम ने दबिश दी, इनका कामकाज देखने वाले कर्मचारी के घर भी IT की टीम पहुंची, इस दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निवास में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था, कर्मचारियों के आने के बाद यह जांच शुरू हुई, पूर्व मंत्री के घर के आसपास हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया, कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी और छत्तीसगढ़ से पहुंचे अधिकारियों ने जांच को लेकर कुछ भी बताने से इनकार किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रायगढ़, रायपुर, भिलाई, कोरबा और राजनांदगांव में कुछ व्यापारियों के स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों की सहायता से IT टीमों की उपस्थिति की पुष्टि की, जानकारी के मुताबिक, भिलाई के बिल्डर अजय चौहान, पूर्व खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत के OSD अतुल सेटे के रायगढ़ स्थित आवास पर भी IT विभाग ने दबिश दी, अधिकारियों के अनुसार, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव समेत विभिन्न जिलों में बुधवार सुबह से ही तलाशी चल रही थी।
छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हाल ही में ED की एक शिकायत के आधार पर कथित कोयला लेवी घोटाले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी, इसकी जांच पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू हुई थी,, जो पिछली भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अमरजीत भगत FIR में नामित 35 आरोपियों में से हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन में तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल के बेहद करीबी अमरजीत भगत माने जाते थे, सत्ता का मजबूत केंद्र होने के कारण प्रशासनिक गतिविधियां भी इनके आसपास घूमती थ।
Read More: