India News (इंडिया न्यूज़) CG Film Festival: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। सीएम साय ने इस दौरान सड़क हादसों पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क हादसे के आंकड़े चिंताजनक है।
सड़क हादसे के सर्वें के अनुसार, देश में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। वहीं छत्तीसगढ़ के सड़क हादसे के आंकड़ों की बात करें तो, 2023 में प्रदेश में कुल 13499 सड़क हादसे हो चुके है। जिसमें पांच हजार 974 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है। यातायात के नियमों में लापरवाही बरतने के कारण लोगों की ज्यादा मौतें हुए है।
आपको बता दें कि, सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव में यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, असम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, झारखण्ड, दिल्ली और उड़ीसा के अलावा
छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों का पंजीकरण हुआ है।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव के आयोजन में दो श्रेणियों में प्रस्तुतियां स्वीकार की गयी है।
Read Also: Dhirendra Krishna Shastri: रायपुर में पं.धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानगणना को लेकर कहीं ये बात