India News ( इंडिया न्यूज ) CG Crime News: लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी थाना और चौकियों में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कॉम्बिंग गश्त की गई। इस ऑपरेशन में 500 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
जांच अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने चेक प्वाइंटों पर व गश्त के दौरान प्रत्येक वाहन की बारीकी से जांच की तथा उनके आने-जाने का कारण व उनके पहचान पत्र का सत्यापन किया, इस दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। लेकिन कानूनी कार्रवाई की गई। जशपुर अनुविभाग के थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा 38, चौकी मनोरा द्वारा 4, चौकी आरा 1, थाना आस्था 15, थाना दुलदुला 10 द्वारा धारा 107, 116(3) के अंतर्गत कुल 68 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है।
थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा 24 प्रकरणों में धारा 151 एवं 2 प्रकरणों में धारा 109 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई है। थाना अस्ता पुलिस ने 3 प्रकरणों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। कुणाल गुप्ता (32) निवासी सरनाटोली जशपुर, निज़ाम खान (30) निवासी चीरबगीचा, विनीत एक्का (27) निवासी करमटोली गिरंग को थाना पुलिस ने अवैध रूप से तलवार लेकर धमकाने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत 4 मामलों में आरोपी बनाया है। खरसोता निवासी अनुज प्रधान (34) के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लोदाम थाना पुलिस ने झारखंड की ओर से नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले आरोपी साईटांगरटोली निवासी नौशाद खान (26) के कब्जे से 50 पीस कोरेक्स सिरप और 400 पीस कैप्सूल कीमत 11 हजार रुपये और एक बाइक जब्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एनडीपीएस अधिनियम। है। कुनकुरी अनुविभाग के थाना कुनकुरी द्वारा 1 स्थाई वारंटी, 107, 116(3) के अंतर्गत 51, थाना तपकरा द्वारा 8, थाना कुनकुरी द्वारा धारा 109 सीआरपीसी के अंतर्गत 35 प्रकरण, थाना तपकरा द्वारा 2, धारा 110 के अंतर्गत 1 प्रकरण थाना कुनकुरी द्वारा सीआरपीसी, तपकरा पुलिस द्वारा 1 प्रकरण, कुनकुरी द्वारा धारा 151 के तहत 3 प्रकरण, आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण एवं एमवी एक्ट के तहत 25 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। कुनकुरी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 2 मामलों में कार्रवाई कर नेल्सन कुजूर (31) निवासी गिनाबहार, अमित किंडो (44) निवासी हर्राडांड को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Also Read: CG News: छत्तीसगढ़ की पहली महिला बनी सेना में डॉक्टर, पहले लेफ्टिनेंट की पद पर थी जोया मिर्जा