India News (इंडिया न्यूज़), CG Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार का यह पहला बजट आज प्रस्तुत होगा। बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा में आस से द्वितीय सत्र शुरू हो रहा है। जोकि 1 मार्च तक चलेगा। सत्र में केवल 20 बैठकें होंगी। राज्यपाल के अभिभाषण से पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11:05 बजे से शुरू होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित किया जाएगा। पहले दिन कार्यवाही में मंत्रियों का परिचय होगा।
इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि, बतौर वित्त मंत्री चौधरी 9 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे बजट प्रस्तुत करेंगे। बजट एक लाख 30 हजार करोड़ का होने वाला है। इस सत्र को लेकर पक्ष- विपक्ष के लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। दोनों एक दूसरे को घेरने की तैयारी कर रहे है। एक दूसरे के सरकार के कार्यकाल से संबंधित सवाल उठाएंगे।
छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला विधेयक,2024: बजट सत्र प्रस्तुत होने के बाद राजिम माघी पुन्नी मेला का नाम बदल दिया जाएगा। नाम बदलकर राजिम माघी कुंभ कल्प हो सकता है। बता दें कि कांग्रेस सरकार में इसका नाम र माघी पुन्नी मेला किया गया था।
छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय विधेयक, 2024: इस संशोधन के अंतर्गत ‘जिला न्यायाधीश‘ को ‘प्रधान जिला न्यायाधीश‘ और ‘अपर जिला न्यायाधीश‘ को ‘जिला न्यायाधीश‘ करने का प्रविधान रखा गया है।
ठीक उसी तरह ‘व्यवहार न्यायाधीश प्रथम वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी‘ और ‘व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी‘ और ‘जिला न्यायालय‘ को ‘प्रधान जिला न्यायालय‘ से प्रतिस्थापित करने को लेकर प्रविधान है
छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर विधेयक, 2024: इस संशोधन में माल और सेवा कर में आवश्यक सुधार को लेकर प्रस्ताव रखा गया है।
Also Read: Mahtari Vandan Yojana: मोदी की गारंटी वाली महतारी वंदन योजना इस दिन से होगी शुरू