Monday, May 20, 2024
HomeबिलासपुरMahtari Vandan Yojana: मोदी की गारंटी वाली महतारी वंदन योजना इस दिन...
HomeबिलासपुरMahtari Vandan Yojana: मोदी की गारंटी वाली महतारी वंदन योजना इस दिन...

Mahtari Vandan Yojana: मोदी की गारंटी वाली महतारी वंदन योजना इस दिन से होगी शुरू

India News (इंडिया न्यूज़), Mahtari Vandan Yojana: मोदी की गारंटी वाली महतारी वंदन योजना आज से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुरू हो रही है। जहां इसी कड़ी में महतारी वंदन योजना के तहत आज से यानी 5 फरवरी से फार्म भरने का काम शुरू हो जायेगा। शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर आज से आवेदन फॉर्म मिलना शुरू हो जाएगा। इसको लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने अफसरों को इस योजना को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड \ मतदाता पहचान पत्र
  • पति का आधार कार्ड
  • खुद का पैन कार्ड यदि हैं तो
  • विवाह का प्रमाण पत्र
  • स्थानीय निकायों की प्रमाण पत्र

कलेक्टर अवनीश शरण ने शहरी क्षेत्र में निगम आयुक्त अमित कुमार और ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत CEO अजय अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया है। इसमे केवल सरकारी एजेंसी की ओर से निर्धारित फार्म दिए जाएंगे। यहीं पर फॉर्म भरवाए जाएंगे। साथ ही भरने के बाद वहीं सबमिट भी कराए जाएंगे। कोई और एजेंसी का इस योजना में रोल नहीं होगा। पूरी प्रक्रिया निशुल्क रहेगी। यदि कोई इस योजना में शुल्क लेता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

जरूरी बातें

  • पहले चरण में 20 फरवरी तक होगा आवेदन
  • निगम आयुक्त अमित कुमार होंगे नोडल अफसर
  • जिला पंचायत CEO भी रहेंगे नोडल अफसर
  • केवल सरकारी एजेंसी देंगी फार्म
  • फॉर्म भरने के बाद वहीं करना होगा सबमिट 

     

    विधवा महिला के लिए नियम

यदि कोई महिला विधवा हैं तो इस स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, यदि पति ने पत्नी को छोड़ दिया है तो इस परिस्थिती में ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र देना होगा। जन्म प्रमाण पत्र देना होगा। कक्षा 10वीं या 12वीं की स्थानांतरण प्रमाण पत्र पैन कार्ड, या फिर ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से एक देना होगा। पात्र हितग्राही का बैंक खाते की पासबुक की फॉटो कॉपी, शपथ पत्र देना होगा।

Also Read:  CG News: अवैध मतांतरण को लेकर CM साय ने जाहिर की चिंता, कही ये बात

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular