India News(इंडिया न्यूज), IND vs SA 2nd Test: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। बता दें, इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया है। मालूम हो, पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर सिमट गई थी। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। फिर मेजबानों ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला।जिसे मेहमान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर इसे आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
बता दें, यह जीत भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से ऐतिहासिक है। क्योंकि भारतीय टीम की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत है। मालूम हो, इससे पहले केपटाउन में भारत को खेले 6 टेस्ट में 4 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे थे। भारतीय टीम 1992 से दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने केपटाउन में एक भी टेस्ट जीत हासिल नहीं की थी। अब उसने केपटाउन में जीत का सूखा खत्म किया है। यही नहीं किसी एशियाई देश को मिली केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।
Read More: