India News (इंडिया न्यूज़) Corona JN-1: कोरोना महामारी ने देशभर में फिर से दस्तक से दी है। अब हर दिन- कोरोना के मामले सामने आ रहे है। बता दे कि कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 की अलग अलग जहगों से पुष्टी हो ही रही है। अब छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 ने दस्तक दी है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
Also Read: Lohri Puja Vidhi 2024: लोहड़ी पर्व के मौके पर इन बातों का रखें ख्याल,…
छत्तीसगढ़ के रायपुर की बात करें तो, रोना के नए वैरिएंट जेएन-1 की एंट्री हो गई है। दरअसल बीते दिन एम्स की वायरोलाजी विभाग की रिपोर्ट सामने आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से सचेत रहने के लिए लोगों को सलाह दी है। एम्स रायपुर की वायरोलाजी विभाग की लैब में 40 से ज्यादा मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी। इनमें दो दर्जन से ज्यादा मरीजों में नया वैरिएंट मिला है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मरीजों को चेतावनी दी है।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही ओपीडी में भी जांच बढ़ाने के निर्देश दिए है। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 18 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है।