India News(इंडिया न्यूज़), CG SET 2024: छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाह रहे छात्रों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स 13 मई से vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर CG SET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 9 जून 2024 तक आवेदन लिए जाएंगे।
2 शिफ्ट में होगा एग्जाम
छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मण्डल की ओर से छत्तीसगढ़ सेट टेस्ट का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी – सुबह 10 बजे से 11 बजे तक। और फिर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक। पहली शिफ्ट में पेपर 1 का होगा जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 होगा।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट / सेट या पीएचडी जरूरी है। अब छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती निकलने पर सेट पास उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
एक बात को लेकर अभ्यर्थियों में मायूसी
CG सेट परीक्षा 5 साल बाद होने जा रही है। इससे पहले यह 2019 में हुई थी। यह इस बार 19 विषयों ( हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, इतिहास, फिजिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, वाणिज्या, मनोविज्ञान, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, केमिकल साइंस, लाइफ साइंस, फिजिकल एजुकेशन,विधि, संस्कृत, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, होमसाइंस) में होगी। कोई भी नया विषय नहीं जोड़ा गया है। इसके चलते मैनेजमेंट व मास जर्नलिज्म के अभ्यर्थी मायूस हैं। सेट का आयोजन बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, रायपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कांकेर और जशपुर में बनाए जाएंगे।
आवेदन शुल्क – 700 रुपये। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में पूरी छूट है।
Read more: