India News CG (इंडिया न्यूज), CG School holidays : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ने के कारण अब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से 15 जून तक छुट्टी देने का फैसला किया है। स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां केवल बच्चों के लिए है, लेकिन शिक्षकों को इन दिनों स्कूल आना होगा।
छत्तीसगढ़ में रायपुर और प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियसंपार पार चुका है। इस गर्मी के चलते स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल, छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां एक मई से शुरू होनी थी, लेकिन भीषण गर्मी के चलते सरकार ने आठ दिन पहले ही बच्चों को गर्मी से थोड़ी राहत देने का फैसला लिया, और 22 अप्रैल को ही छुट्टी की घोषणा कर दी।
22 अप्रैल से 15 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन यह खुशखबरी केवल बच्चों के लिए है, सभी स्कूल के शिक्षकों के लिए रोज़ की तरह स्कूल खुला रहेगा, और शिक्षकों को अपने सरकारी कार्य पुरे करने होंगे।
Also Read- Accident: बस्तर में बड़ा सड़क हादसा! जवानों से भरी बस पलटी, कई जवान घायल