India News(इंडिया न्यूज़), Cyber Crime: इन दिनों साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लोगों को इसके तहत अलग अलग तरीकों से ठगा जा रहा है। ठगी का एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने आया है जहां एक युवक ने फेसबुक पर एक कंपनी की एड देखी जो ज्यादा ब्याज पर पैसा जमा कर रही थी। अच्छे ब्याज की चाह में व्यक्ति की 13 लाख की ठगी हो गई।
मामना दुर्ग का है। 18 जुलाई को गुलाब सोनकर नाम के एक शख्स ने थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में दमन फाईनेंस कंपनी धोलाखेड़ा चंडीगढ़ के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। दरअसल व्यक्ति ने दमन फाईनेंस कंपनी धोलाखेड़ा चंडीगढ़ में पैसा निवेश कर ज्यादा फायदे का विज्ञापन फेसबुक पर देखा था। जिसके बाद विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। और 4 जनवरी से लेकर 19 जून के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 13,00,447 रुपये उनके खाते में ऑनलाइन जमा करा दिए। अब जब निवेश की अवधी पूरी हो गई तो पैसे वापस नहीं किए गए।
पुलिस ने मामले पर कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने और आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिए इसके बाद से एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। टीम प्रार्थी गुलाब सोनकर से मामले के संबंध मे मोबाइल नंबरों और निवेश के लिए जमा किये गये रकम से संबंधित बैंक खातों की बारीकी से जांच कर रही है। तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी को पहचान लिया गया है।
साइबर अपराध एक डिजिटल युग में होने वाले अपराधों का समूह है जो इंटरनेट और अन्य डिजिटल संबंधित तंत्रों का दुरुपयोग करके होते हैं। इनमें ऑनलाइन धारा के उल्लंघन, डेटा चोरी, फिशिंग, रैंसमवेयर, और अन्य साइबर अपराध शामिल हो सकते हैं। ये अपराध व्यक्तिगत और आर्थिक नुकसान के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा को भी प्रभावित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Durg Murder: पुरानी रंजिश के चलते गई युवाक की जान, ईट पत्थर से कुचल डाला
Chhattisgarh Cabinet Formation: जल्द ही होने जा रहा सीएम साय के मंत्रिमंडल का गठन!