होम / Raipur Traffic Diversion Plan: छत्तीसगढ़ CM का शपथ ग्रहण समारोह आज, जाम से बचना है तो जान लें ट्रैफिक एडवायजरी

Raipur Traffic Diversion Plan: छत्तीसगढ़ CM का शपथ ग्रहण समारोह आज, जाम से बचना है तो जान लें ट्रैफिक एडवायजरी

• LAST UPDATED : December 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Raipur Traffic Diversion Plan: छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम विष्णुदेव साय आज सीएम पद की शपथ लेंगे, इस समारोह में PM मोदी समेत दिग्गज केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे, इसके साथ 6 राज्यों के सीएम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले है, रायपुर की सड़कों में आज VVIP मूवमेंट होने वाला है, इस लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है, क्योंकि कई सड़कें आज जाम रहने वाली है, जहां गाड़ियों का आना जाना नहीं हो पाएगा।

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में ट्रैफिक व्यवस्था 
दरअसल रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आज शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह है, लेकिन दोपहर 1:30 बजे से ही ग्राउंड में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, प्रदेशभर से बड़ी भीड़ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रही है, 50 हजार से ज्यादा भीड़ होने का अनुमान है, इस लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने VVIP के लिए ग्राउंड में अस्थाई हेलीपैड बनाया है, इसके अलावा मंच पर बैठने वाले नेताओं के लिए ही गाड़ियां कार्यक्रम स्थल तक जाएगी, बाकी सभी गाड़ियों को कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर दूर खड़ा करना होगा।

दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक ये सड़क बंद 
VVIP मूवमेंट के कारण जीई रोड अपर आश्रम तिराहा से मोहबा बाजार चौक और NIT चौक से गोल चौक रिंग रोड तक रास्ता दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा, इसके अलावा माना एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज ग्राउंड तक VVIP मूवमेंट के दौरान सड़क बंद की जाएगी, इस दौरान VVIP गाड़ियों के गुजरने तक हो सड़क बंद रहेगी, बाद में फिर चालू कर दी जाएगी, यानी आज रायपुर शहर में साइंस कॉलेज जाने वाली सभी रास्तों में भारी भीड़ देखने को मिल सकती है।

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग के लिए रूट चार्ट जारी किया 

MIP PARKING (मंच पर बैठने वालों के लिए पार्किंग)
शपथ कार्यक्रम के लिए मंच पर बैठने वाले VVIP के लिए MIP पार्किंग पास जारी हुआ है, वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल के बगल MIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

FAMILY PARKING (मंत्री और विधायकों के परिजन) 
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मंत्रीगण व विधायकों के परिजनों के वाहन रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर DDU ऑडिटोरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क करेंगे।

VVIP PARKING(सेक्टर 1 और सेक्टर 4)
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले VVIP जिन्हे सेक्टर 01 और सेक्टर 04 पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-04और यूनिवर्सिटी मेन गेट से प्रवेश कर विप्र कालेज पार्किंग सेक्टर-01 में अपना वाहन पार्क करेंगे।

इसके अलावा प्रदेशभर से आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है
1. सुरजपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़, जशपुर, चिरमिरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग और पार्किंग व्यवस्था अलग से बनाई गई है, इसके अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

Read More:

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox