India News(इंडिया न्यूज़), CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टीयों ने अपने स्टार प्रचारकों की रैली-सभा करने के लिए केंद्रीय नेताओं से समय मांगा है।
BJP की ओर से विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान पीएम मोदी संभालेंगे। इसके अलावा यदि पीएम मोदी समय नहीं दे पाए तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा और रोड शो का तड़का लगाने की मांग की जा रही है।
बता दें कि पार्टी सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी, शाह और योगी की रैली और सभा के लिए सबसे अधिक मांग है। वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सीएम भूपेश बघेल की जनसभाएं होंगी।
भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी पहले चरण के चुनाव में ही ताकत झोंकने में जूट गई है। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को है। इसके लिए भाजपा ने बस्तर और दुर्ग संभाग में 10-10 जनसभाएं करने की रणनीति बनाई है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी जनसभा व रैली आयोजित करने की रणनीति बना ली है। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होना है उनमें केवल 1 सीट पर ही भाजपा विधायक हैं। बाकी 19 सीटें कांग्रेस के पास है।
बता दें कि भाजपा ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के प्रवास को लेकर कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए हैं। पीएम मोदी के लिए भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी, किरण बघेल और शंकर अग्रवाल, अमित शाह के लिए संजय श्रीवास्तव, संजू नारायण सिंह ठाकुर और संध्या तिवारी और जेपी नड्डा के लिए अनुराग सिंहदेव, राजेश पांडेय और विभा अवस्थी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Also Read:छत्तीसगढ़: अंबिकापुर के स्कूल परिसर में फटा गैस सिलेंडर कई लोग हुए घायल