India News CG ( इंडिया न्यूज),Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार की मनमानी और आम लोगों से आए दिन होने वाले विवाद को लेकर रायपुर जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के बीच बुधवार को बैठक हुई. रेलवे के सीनियर डीसीएम ने साफ कर दिया है कि अब नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन चालकों से अवैध वसूली नहीं हो सकेगी।
पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारी यात्री वाहनों को लॉक और चेन नहीं लगा सकेंगे। 1 घंटे तक चली हाई लेवल मीटिंग के बाद जीआरपी ने पार्किंग ठेकेदार से गाड़ियों के ताले और चेन जब्त कर ली है। आरपीएफ को नो पार्किंग एरिया में वाहनों को बंद करने का अधिकार होगा।
बैठक के बाद रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और एसपी संतोष सिंह ने भी कहा कि अब अगर पार्किंग स्टाफ से दुर्व्यवहार या गुंडागर्दी की शिकायत मिलेगी तो जिला पुलिस कार्रवाई करेगी। अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने आगे कहा कि रेलवे स्टेशन पर यातायात व्यवस्था और पार्किंग को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। बुधवार को रेलवे अधिकारियों, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसका उद्देश्य आम जनता को राहत पहुंचाना है।
Also Read: