India News (इंडिया न्यूज), Mallikarjun Kharge: साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। पक्ष-विपक्ष दोनों के बड़े नेता लगातार प्रदेश दौरे पर लगें हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का इस महीने प्रदेश दौरा तय किया गया है। हालांकि अभी उनके आने की तारिख तय नहीं की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर खरगे को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है।
बता दें कि कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज नें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात कर प्रदेश में आयोजित होने वाली भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए इस बात पर सहमती भी दी है। बता दें कि अगस्त में जांजगीर चाम्पा जिले में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अगर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आतें हैं तो यह उनका दूसरा दौरा हो। इससे पूर्व फरवरी महीने में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय नेता रायपुर पहुंचें थे। जिसमें रायपुर के जोरा ग्राउंड में मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और प्रियंका गांधी चुनावी हुंकार भरा था। अब चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। जिसके कारण राष्ट्रीय नेता लगातार दौरे पर पहुंचने वाले हैं।
Also Read: